27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : पाकिस्तान में बना खतरनाक सिस्टम…एक और पश्चिमी विक्षोभ हुआ एक्टिव, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

CG Weather Update : पाकिस्तान के पास बने पश्चिमी विक्षोभ एवं अरब सागर पर बने चक्रवात के कारण प्रदेश में नमी आने का सिलसिला बना हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
weather_update.jpg

weather update : पाकिस्तान के पास बने पश्चिमी विक्षोभ एवं अरब सागर पर बने चक्रवात के कारण प्रदेश में नमी आने का सिलसिला बना हुआ है। इसके चलते प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाए हैं। इस वजह से रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है, लेकिन दिन के तापमान में गिरावट हो रही है।

यह भी पढ़ें : Naxal Attack : बस्तर में नक्सलियों का तांडव ! कई जगह काट दी सड़क... लोगों में दहशत

Weather Alert : इसी क्रम में शुक्रवार को प्रदेश के 10 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र, गुजरात एवं उससे लगे अरब सागर पर एक प्रति चक्रवात बना हुआ है। (cg weather alert) इस वजह से हवाओं के साथ नमी भी आने लगी है। इससे प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल बने हुए हैं। बादलों की मौजूदगी के कारण रात का तापमान बढ़ने लगा है।

यह भी पढ़ें : फिल्मी स्टाइल में करता था चोरी... मास्टरमाइंड चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

25 के बाद फिर बढ़ेगी ठंड

Weather Forecast : मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शनिवार से प्रदेश के न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी। दो तीन डिग्री तक तापमान बढ़ेगा। जिससे दो दिनों तक ठिठुरन भी थोड़ी कम होगी। 25 दिसंबर के बाद फिर से मौसम का मिजाज बदलेगा और ठंड बढ़ने लगेगी। (cg Weather Forecast) गुरुवार को प्रदेश भर में अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा। (chhattisgarh weather alert) यहां न्यूनतम तापमान 06.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो बीते दो दिनों से 5 डिग्री तक पहुंच गया था।

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग