
जोरदार बारिश में तेलीबांधा की सड़क बनी तालाब
Weather Update : प्रदेश के कई क्षेत्रों में गुरूवार शाम से बारिश हुई। रायपुर में हुई बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के सफाई व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। शहर के कई नाले और नालियां बारिश की पानी से भर गए। नाले और नालियों की पानी सड़क पर आ गई। (cg weather update) इससे आवाजाही प्रभावित होने लगी।
c weather update e : शहर की एकाध ही ऐसी सड़क होगी, जिसमें 1 फीट से कम पानी देखा गया होगा। कई जगहों पर सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां इस जलभराव में डूबने लगी। (weather alert) वहीं, कार की आवाजाही से दोपहिया व पैदल यात्रा करने वाले मुसाफिरों को पानी के छींटों का सामना करना पड़ा। (weatther update) इस मानसून ऐसा नजारा हर बारिश में दिख रहा है। (weather alert) बावजूद इसके निगम अमला इसकी रोकथाम पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
Published on:
18 Aug 2023 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
