
World Cup 2019: भारतीय समर्थकों ने भारत की जीत नहीं, इसके लिए मांगी दुआ, लगाए नारे
रायपुर. विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच महामुकाबले के लिए लोगों का उत्साह चरम पर है। देशभर में क्रिकेट फैंस एक ओर भारत की जीत के लिए मंदिरों में हवन और पूजा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मैच के दौरान बारिश न हो इसके लिए भी दुआ मांग रहे हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में काली मंदिर में भारतीय क्रिकेट टीम के समर्थकों ने भारत की जीत के लिए हवन और खास आरती की।
भारत पाक (Ind Vs Pak) के बीच क्रिकेट मैच एक युद्ध की तरह देखा जा रहा है। वहीं मैच से पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एनएसयूआई सदस्यों ने काली मंदिर में पहले माता की पूजा की, उसके बाद भारत की जीत के नारे लगाए। भारतीय टीम के समर्थकों ने भारत की जीत के साथ आसमान साफ रहने के लिए भी प्रार्थना कर रहे हैं।
युवा इस हाई वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत-पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच होने वाले मैच का आनंद उठाने के लिए रायपुर में मल्टीप्लेक्स समेत मरीन ड्राइव जैसे कई जगहों पर स्क्रीन लगाए गए हैं, जिससे क्रिकेट फैंस मैच का लुत्फ उठा सके।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर या Download करें patrika Hindi News App.
Updated on:
16 Jun 2019 03:02 pm
Published on:
16 Jun 2019 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
