scriptLiquor Chicken Party: पानी के लिए तरस रहे लोग और PHE ऑफिस में हो रही मुर्गा-दारू पार्टी, Video देखें | Liquor-Chicken Party in Raisen PHE Office Video Viral | Patrika News
रायसेन

Liquor Chicken Party: पानी के लिए तरस रहे लोग और PHE ऑफिस में हो रही मुर्गा-दारू पार्टी, Video देखें

PHE Office Chicken Party: दफ्तर के अंदर दिन में ही शराब और चिकन पार्टी कैमरे में कैद हुए PHE विभाग के कर्मचारी, वीडियो बनाते देख बोले- बना लो हमारा कुछ नहीं होगा…

रायसेनMay 26, 2024 / 08:55 pm

Shailendra Sharma

Liquor-Chicken Party in Raisen PHE Office
Liquor Chicken Party in PHE Office: मध्यप्रदेश के रायसेन में एक तरफ जहां भीषण गर्मी में लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं वहीं दूसरी तरफ PHE विभाग के जिम्मेदार दिनदहाड़े जनता के दर्द को भूल दफ्तर में ही शराब के साथ चिकन पार्टी मजा ले रहे हैं। दफ्तर में चल रही चिकन पार्टी का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि कैमरे में वीडियो बनते देख भी कर्मचारियों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है।
VIDEO-1


दफ्तर में दारू-मुर्गा पार्टी


जो वीडियो सामने आया है वो रायसेन के PHE दफ्तर का है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दफ्तर के अंदर टेबिल सजी हुई है और कर्मचारी दफ्तर की टेबिल पर डाइनिंग टेबल की तरह उस पर बैठकर मुर्गा पार्टी कर रहे हैं। कुछ कांच के गिलास भी हैं और पास ही बीयर की बोतल रखी नजर आ रही है। जिससे साफ है कि दारू मुर्गा पार्टी चल रही है। वीडियो में पार्टी करने वाले सभी लोग नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि वीडियो बनता देख दफ्तर का बाबू ये तक कह रहा है कि बना लो वीडियो हमारा कुछ नहीं होगा।
VIDEO-2

एक्शन का इंतजार


भीषण गर्मी के कारण पीने के पानी की किल्लत मची हुई है और ऐसे में दफ्तर में जिम्मेदारों की चल रही दारू-मुर्गा पार्टी और सीनाजोरी ये साफ बता रही है कि इन्हें जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। बाबू कह रहे हैं वीडियो बना लो हमारा कुछ नहीं होगा..तो अब देखना ये है कि आखिर इस वीडियो को देखने के बाद अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं या फिर अपनी आंखें मूंद लेते हैं।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/bhopal-news/indore-satta-market-prediction-after-phalodi-satta-bazar-rajasthan-on-digvijay-singh-rajgarh-lok-sabha-election-result-2024-18724756" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/bhopal-news/indore-satta-market-prediction-after-phalodi-satta-bazar-rajasthan-on-digvijay-singh-rajgarh-lok-sabha-election-result-2024-18724756" target="_blank" rel="noopener">Indore Satta Market: दिग्विजय सिंह के आखिरी चुनाव को लेकर फलोदी के बाद इंदौर सट्टा बाजार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी


Hindi News/ Raisen / Liquor Chicken Party: पानी के लिए तरस रहे लोग और PHE ऑफिस में हो रही मुर्गा-दारू पार्टी, Video देखें

ट्रेंडिंग वीडियो