बाइपास मरम्मत अधूरा: फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड पर गड्ढे ही गड्ढे
राजनंदगांवPublished: Oct 18, 2023 09:25:17 am
CG News : पेंड्री से पार्रीनाला तक बने बाइपास सडक़ की मरम्मत में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है।


बाइपास मरम्मत अधूरा: फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड पर गड्ढे ही गड्ढे
राजनांदगांव। CG News : पेंड्री से पार्रीनाला तक बने बाइपास सडक़ की मरम्मत में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। लगभग १२ किमी इस सडक़ की पिछले दिनों पुनर्निर्माण कराया गया लेकिन ठेकेदार द्वारा चार जगहों पर बने फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड में डामरीकरण ही नहीं किया गया है। उधर फिर से की गई डामरीकरण भी उखडऩे लगी है। वहीं सडक़ किनारे सोल्डर में मुरुम की जगह वहीं आसपास से मिट्टी को खोदकर डाला जा रहा है। विभाग के अफसर ठेकेदार की इस मनमानी पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसका खामियाजा आम लोगों भुगतना पड़ रहा है, क्योंकि सर्विस रोड पर जानलेवा गड्ढे हो गए हैं।