scriptमहिला ने दुकान का शटर उठाया ही था कि जेवरों से भरा बैग लेकर फरार हो गए 2 लुटेरे | shutter of shop when two robbers ran away with a bag full of jewellery | Patrika News
बलरामपुर

महिला ने दुकान का शटर उठाया ही था कि जेवरों से भरा बैग लेकर फरार हो गए 2 लुटेरे

Crime News : नगर के आढ़त मोड़ स्थित ज्वेलरी दुकान से मंगलवार की सुबह 11 बजे बाइक सवार 2 लुटेरे सोने-चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

बलरामपुरOct 18, 2023 / 09:12 am

Kanakdurga jha

महिला ने दुकान का शटर उठाया ही था कि जेवरों से भरा बैग लेकर फरार हो गए 2 लुटेरे

महिला ने दुकान का शटर उठाया ही था कि जेवरों से भरा बैग लेकर फरार हो गए 2 लुटेरे

रामानुजगंज। Crime News : नगर के आढ़त मोड़ स्थित ज्वेलरी दुकान से मंगलवार की सुबह 11 बजे बाइक सवार 2 लुटेरे सोने-चांदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। दुकान संचालिका ने युवकों का पीछा किया लेकिन लुटेरे तेजी से फरार हो गए। दरअसल महिला घर से सोने-चांदी के जेवरों से भरा बैग लेकर दुकान खोलने पहुंची थी। उसने जैसे ही शटर उठाया, उसी समय पीछे से बाइक सवार युवक वहां पहुंचे और बैग लेकर फरार हो गए। बैग में 7-8 लाख रुपए के जेवर होने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें : चरोदा के ज्योति हॉस्पिटल को तत्काल बंद करने का नोटिस

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। लूट की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। महिला के पति की मौत 2 साल पूर्व हो गई थी, उसका रो-रोकर बुरा हाल है। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे रामानुजगंज नगर के मध्य भीड़भाड़ वाले आढ़त मोड़ के पास स्थित शंभू ज्वेलर्स की संचालिका सुषमा सोनी घर से सोने-चांदी की जेवर से भरा बैग लेकर अपना ज्वेलरी दुकान खोलने आई थी।
शटर उठाकर जैसे ही वह दुकान में प्रवेश कर रही थी, इसी दौरान बाइक सवार 2 युवक बैग उठाकर तेजी से बिजली ऑफिस की ओर फरार हो गए। ज्वेलरी की कीमत करीब 7 से 8 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह को दी गई। उनके निर्देश पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश से सट्टे की आईडी लेकर ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका के खिलाडियों पर लगा रहे थे दांव

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
लूट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसमें देखा जा सकता है कि बाइक सवार 2 युवक दुकान के पास पहुंचते हैं। एक हेलमेट पहनकर बाइक चला रहा है, जबकि दूसरा पीछे बैठा हुआ है। पीछे बैठा युवक आराम से उतरकर महिला के दुकान में पहुंचा और बैग छीनकर भागने लगा। यह देख महिला भी पीछे दौड़ी लेकिन बाइक की स्पीड इतनी अधिक थी कि महिला उन्हें नहीं पकड़ पाई। बाइक सवार 2 लुटेरों के अलावा 2 अन्य बाइक सवार भी सीसीटीवी में दिख रहे हैं। उनके भी इस घटना में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : ईडी ने व्यापारियों के घर से जब्त किया 90 लाख रुपए नकद , अंशुल कुकरेजा से की जा रही पूछताछ

कोरोना में हुई थी पति की मौत, महिला का रो-रो कर बुरा हाल
दुकान की संचालिका सुषमा सोनी के पति की 2 वर्ष पूर्व कोरोना से मौत हो गई थी। किसी प्रकार से वह दुकान का संचालन कर रही थी। दुकान की पूरी पूंजी लुट जाने से महिला अवाक हो गई, उसका रो-रो कर उसका बुरा हाल हो गया था।

Hindi News/ Balrampur / महिला ने दुकान का शटर उठाया ही था कि जेवरों से भरा बैग लेकर फरार हो गए 2 लुटेरे

ट्रेंडिंग वीडियो