ईडी ने व्यापारियों के घर से जब्त किया 90 लाख रुपए नकद , अंशुल कुकरेजा से की जा रही पूछताछ
दुर्गPublished: Oct 18, 2023 08:07:23 am
Mahadev Satta App Scam : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दुर्ग और राजनांदगांव में सात व्यापारियों के घरों में छापामारी की।


ईडी ने व्यापारियों के घर से जब्त किया 90 लाख रुपए नकद , अंशुल कुकरेजा से की जा रही पूछताछ
भिलाई। Mahadev Satta App Scam : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दुर्ग और राजनांदगांव में सात व्यापारियों के घरों में छापामारी की। करीब 18 घंटे तक चली कार्रवाई में ईडी ने 90 लाख रुपए नकद, प्रॉपार्टी के दस्तावेज, मोबाइल और डिजिटल साक्ष्य को जब्त किया है। ईडी अपने साथ चावल कारोबारी अंशुल कुकरेजा को रायपुर कार्यालय ले गई है। जहां उससे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हं।