scriptCG 2nd Phase Voting: अरे! सीट तो हाई प्रोफाइल है, फिर खर्च इतना कम कैसे? चुनाव आयोग हैरान | Patrika News
राजनंदगांव

CG 2nd Phase Voting: अरे! सीट तो हाई प्रोफाइल है, फिर खर्च इतना कम कैसे? चुनाव आयोग हैरान

CG Election 2024: अनुपस्थित राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी लाखन सिंह टंडन एवं निर्दलीय अभ्यर्थी एएच सिद्दीकी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नोटिस जारी किया गया है।

राजनंदगांवApr 26, 2024 / 11:55 am

Shrishti Singh

Congress and BJP candidate

Lok Sabha Election 2024: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन द्वारा 23 अप्रैल को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखा का तृतीय परीक्षण किया गया। व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत व्यय लेखा के तृतीय परीक्षण में निर्वाचन लड़ने वाले कुल 15 अभ्यर्थियों में से 13 उपस्थित एवं 2 अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी लाखन सिंह टंडन एवं निर्दलीय अभ्यर्थी एएच सिद्दीकी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नोटिस जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें

जो अंग्रेजों से लड़ गए वो नक्सलियों से क्या डरेंगे, यहां वोट डालने वालों में 70 पार सबसे अधिक

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत व्यय लेखा के तॄतीय परीक्षण के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी देवलाल सिन्हा (सोनवंशी) का 83 हजार 855 रूपए, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी भूपेश बघेल का 21 लाख 38 हजार 273 रूपए, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी संतोष पाण्डेय का 23 लाख 48 हजार 244 रूपए, शक्ति सेना (भारत देश) के अभ्यर्थी नारद प्रसाद निषाद का 25 हजार रूपए, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी रमेश राजपूत का 25 हजार रूपए, न्यायधर्मसभा के अभ्यर्थी ललिता कंवर का 1 लाख 1 हजार 815 रूपए, तथा निर्दलीय अभ्यर्थी अजय पाली का 27 हजार 288 रूपए, त्रिवेणी पड़ोती का 12 हजार 712 रूपए, इंजीनियर बसंत कुमार मेश्राम का 1 लाख 13 हजार 444 रूपए, भुवन साहू का 25 हजार रूपए, विशेष धमगाये का 13 हजार 774 रूपए, सुखदेव सिन्हा का 25 हजार रूपए अब तक व्यय हुआ है। इस दौरान सहायक व्यय प्रेक्षक टेकेन्द्र भट्ट एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Home / Rajnandgaon / CG 2nd Phase Voting: अरे! सीट तो हाई प्रोफाइल है, फिर खर्च इतना कम कैसे? चुनाव आयोग हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो