9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जो अंग्रेजों से लड़ गए वो नक्सलियों से क्या डरेंगे, यहां वोट डालने वालों में 70 पार सबसे अधिक

Kanker Lok Sabha Polls 2024: 70 साल से लेकर 91 साल तक के बुजुर्ग लंबी कतार में लगकर मतदान करते नजर आए। 91 साल के बिरझू राम नेताम ने आजादी से लेकर अब तक हर चुनाव में मतदान करते आ रहे है।

2 min read
Google source verification
kanker polling vote 2024 kanker polls kanker lok sabha election 2024

CG Second Phase Voting 2024: धुर नक्सली क्षेत्र कांकेर लोकसभा सीट में बुजुर्गों में काफी उत्साह दिख रहा है। 70 साल से लेकर 91 साल तक के बुजुर्ग लंबी कतार में लगकर मतदान करते नजर आए। 91 साल के बिरझू राम नेताम ने आजादी से लेकर अब तक हर चुनाव में मतदान करते आ रहे है। 81 साल की बुजुर्ग महिला ने भी मतदान किया। बुजुर्ग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने खास व्यवस्था की है। पोलिंग बूथ में बुजुर्गों की अच्छी सेहत के लिए शिकंजी और शरबत पिलाया जा रहा है। वहीं आने - जाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी की गई है।

यह भी पढ़ें: कांकेर में BJP – Congress के बीच ‘महामुकाबला’, 16 लाख से ज्यादा वोटर चुनेंगे अपना सांसद

91 साल के बिरझू राम आजादी से अब तक करते आ रहे मतदान

70 साल से लेकर 91 साल तक के बुजुर्ग लंबी कतार में लगकर मतदान करते नजर आए। 91 साल के बिरझू राम नेताम ने आजादी से लेकर अब तक हर चुनाव में मतदान करते आ रहे है। बता दें कि, कांकेर के तीन विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। कांकेर से भाजपा के प्रत्याशी भोजराज नाग और कांग्रेस के प्रत्याशी बीरेश ठाकुर मैदान में उतरे है।

शाह, नड्डा और राजनाथ ने कांकेर में किया जनसभा

कांकेर लोकसभा सीट को साधते हुए केंद्र के दिग्गज नेताओं ने जमकर चुनावी प्रचार किया। इस दौरान मंत्रियों ने कांकेर में विशाल जनसभा संबोधित किए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांकेर में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया। विशाल जनसभा और रैलियों में सभी दिग्गजों ने जनता से बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग को वोट करने की अपील की।

कांकेर में 16 लाख से ज्यादा वोटर

कांकेर में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 50 हजार 692 है जिनमें पुरुष मतदाता 8 लाख 75 हजार 49 और महिला मतदाता 8 लाख 43 हजार 124 हैं। वहीं 2090 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जिनमें 600 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

इतने समय तक होगी वोटिंग

मोहला मानपुर और बिन्द्रानवागढ़ समेत कांकेर के तीन विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा वहीं अन्य पोलिंग बूथों में शाम 5 बजे तक मतदान होगा। छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद व राजनांदगांव में वोटिंग हो रही है। बात करें मतदाताओं की संख्या की तो राजनांदगांव में कुल 18 लाख 65 हजार 175 मतदाता है। जिसमें पुरुष मतदाता 9 लाख 28 हजार 329 और महिला मतदाता 9 लाख 36 हजार 837 हैं। कुल मतदान केंद्र की संख्या 2330 है।

तीनों लोकसभा सीटों का फैक्ट फाइल

कुल मतदाता- 52,84,938
पुरुष मतदाता- 26,05,350
महिला मतदाता- 26,79,528
थर्ड जेंडर- 60

18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता- 1,62,624

कुल मतदान केंद्र- 6567
संगवारी मतदान केंद्र- 330
युवाओं की ओर से संचालित मतदान केंद्र- 117
आदर्श मतदान केंद्र- 130

मैदान में 41 प्रत्याशी

3 लोकसभा क्षेत्र में 52 लाख 84 हजार 938 मतदाता
2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती
6567 मतदान केंद्र
नो नेटवर्क जोन में 76 मतदान केंद्र