scriptतैरिज सूची में ग्रामीणों को जाति के नाम पर बता दिया ईसाई, ग्रामीण परिवारों ने जाति से संबंधित त्रुटि सुधरवाने सौंपा ज्ञापन … | Christian in the list of villagers told in the name of caste Christian | Patrika News
राजनंदगांव

तैरिज सूची में ग्रामीणों को जाति के नाम पर बता दिया ईसाई, ग्रामीण परिवारों ने जाति से संबंधित त्रुटि सुधरवाने सौंपा ज्ञापन …

सॉफ्टवेयर की तकनीक खराबी के चलते आ रही है समस्या

राजनंदगांवFeb 26, 2020 / 09:56 am

Nitin Dongre

Christian in the list of villagers told in the name of caste Christians, rural families submitted memorandum related to caste error ...

तैरिज सूची में ग्रामीणों को जाति के नाम पर बता दिया ईसाई, ग्रामीण परिवारों ने जाति से संबंधित त्रुटि सुधरवाने सौंपा ज्ञापन …

अंबागढ़ चौकी. तहसील कार्यालय में अजीबो गरीब मामला देखने को मिला है। यहां एक ही परिवार के लोगों ने तहसील कार्यालय में जाकर तहसीलदार को लिखित में शिकायत की है। तहसीलदार को यह लिखित शिकायत दी गई तो पता चला कि यह परिवार अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम पंडरीतराई के निवासी है जिनको पटवारी द्वारा तैरिज सूची जारी की गई है। इसमें इनके नाम के साथ जाति का भी कालम है, लेकिन इस जाति वाले कालम में यादव जाति की जगह अनुसूचित जातियां दर्शाई गई हैं।
तहसीलदार ने देखा कि इस परिवार ने ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया है। पंडरीतराई के ग्रामीण अखिलेश यादव, अंकित यादव, अग्नि बाई ने बताया कि पटवारी के द्वारा जारी की गई तैरिज सूची में जाति वाले कालम में ईसाई धर्म परिवर्तन कर लिया गया है यह दर्शाया गया है, और ऐसा एक या दो का ही नहीं बल्कि एक ही परिवार के उर्मिला बाई, नाथूलाल, जनकलाल, छबिलाल, शांति बाई, कांति बाई, सोमनाथ, भुनेश्वर, सुशीला, द्वारिका, शंभूराम ऐसे लगभग 10 सदस्यों को ईसाई धर्म स्वीकार लिया गया ऐसा लिखा गया है।
क्या होती है तैरिज सूची

तैरिज सूची में भूस्वामियों की जानकारी होती है। इसे विभाग में सॉफ्टवेयर के तहत नया जोड़ा गया है और अभी वर्तमान में इस पर काम चल रहा है। इसमें भूस्वामियों की संपूर्ण जानकरी ऑनलाइन अपडेट होती है और यह अपडेट एनआईसी द्वारा रायपुर से ऑनलाइन अपडेट किया जाता है जिस पर खसरा नंबर, खातेदार का नाम, जाति, धारित क्षेत्रफल, भूराजस्व रुपए सभी चीजें उपलब्ध होती है जिसके आधार पर हल्का नंबर के पटवारी इसे ऑनलाइन कम्प्यूटर से नेट के माध्यम से निकाल भूराजस्व भुगतानं की जानकारी को खातेदारों को दी जाती है।
जाति से संबंधित त्रुटि सुधरवाने की मांग की

उसके बाद इस संबंध में टीआर कोसमा पटवारी से पूछताछ की गई तो पटवारी कोसमा ने कहा कि तुम लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया होगा या फिर तुम ईसाई धर्म वाली जगह पर जाते होंगे इसलिए किसी ने लिखवा दिया होगा। ऐसा सुनते ही पूरे परिवार के होश उड़ गए और परिवार के कुछ सदस्यों का खाना पीना दुश्वार हो गया। उन्होंने फिर तुरंत इस संबंध में शिकायत लेकर तहसील कार्यालय अधिकारी के पास पहुंचे और अपनी समस्याओं को अवगत कराया और जल्द ही जाति से संबंधित त्रुटि को सुधरवाने की मांग की गई।
इस पर अभी काम चल रहा है

पटवारी टीआर कोसमा ने कहा कि विभाग में अभी इसे नया जोड़ा गया है। इस पर अभी काम चल रहा है। जिला कार्यालय से बताया गया है कि एनआईसी द्वारा तैरिज सूची को अभी मान्यता नहीं दी जा रही है।
सॉफ्टवेयर के कारण हो रही है गलती

अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के नायब तहसीलदार ए गुप्ता ने कहा कि सूची में इस तरह की गलती सॉफ्टवेयर के कारण आ रही है। इसके संबंध में पहले भी जिला कार्यालय में सुधार के लिए सूचना दी जा चुकी है।

Home / Rajnandgaon / तैरिज सूची में ग्रामीणों को जाति के नाम पर बता दिया ईसाई, ग्रामीण परिवारों ने जाति से संबंधित त्रुटि सुधरवाने सौंपा ज्ञापन …

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो