scriptCrime in Chhattisgarh FIR on former BJP MP Abhishek Singh chit fund | रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह पर FIR, चिटफंड में लोगों को चूना लगाने का है मामला | Patrika News

रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह पर FIR, चिटफंड में लोगों को चूना लगाने का है मामला

locationराजनंदगांवPublished: Aug 22, 2019 01:59:24 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

Crime in Chhattisgarh पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और पूर्व महापौर मधुसूदन यादव समेत सात के विरुद्ध सिलसिलेवार पाँच FIR हुई है।

रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह पर FIR, चिटफंड में लोगों को चुना लगाने का है मामला
रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह पर FIR, चिटफंड में लोगों को चुना लगाने का है मामला

राजनांदगांव. Crime in Chhattisgarh प्रदेश में सरकार बदलते ही विपक्षी नेताओं से जुड़े मुद्दों की जांच होना आम सी बात है , ऐसी ही खबर राजनांदगाँव (Rajnandgaon) इलाक़े से सामने आ रही है। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और पूर्व महापौर मधुसूदन यादव(Madhusudan Yadav) समेत सात के विरुद्ध सिलसिलेवार पाँच FIR हुई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.