scriptबस स्टैंड पर युवक की हरकत देख पुलिस का चकरा गया सिर, पकड़कर लाया थाना, हुआ बड़ा खुलासा | Smuggler had arrived with ganja from Odisha | Patrika News
राजनंदगांव

बस स्टैंड पर युवक की हरकत देख पुलिस का चकरा गया सिर, पकड़कर लाया थाना, हुआ बड़ा खुलासा

Rajnandgaon news: तस्कर गांजा को कोचियों तक पहुंचा पाता इससे पहले पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 7 किलो 120 ग्राम गांजा बरामद की गई है। गांजा की कीमत 70 हजार रुपए आंकी गई है।

राजनंदगांवFeb 05, 2024 / 02:15 pm

चंदू निर्मलकर

police_alert.jpg
Rajnandgaon news: राजनांदगांव शहर और जिला गांजा तस्करी का कॉरिडोर बन गया है। तस्करों द्वारा ओडिसा से हाइवे व ट्रेन रूट के रास्ते आसानी से गांजा की तस्करी कर यहां खपाया जा रहा है। पखवाड़े भर में पुलिस ने गांजा तस्करी के तीन बड़े मामले पकड़े हैं।
कोतवाली पुलिस ने पुराना बस स्टैंड से फिर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उड़ीसा के संबलपुर निवासी आरोपी यहां गांजा खपाने पहुंचा था। तस्कर गांजा को कोचियों तक पहुंचा पाता इससे पहले पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 7 किलो 120 ग्राम गांजा बरामद की गई है। गांजा की कीमत 70 हजार रुपए आंकी गई है।
कोतवाली टीआई एमन साहू ने बताया कि अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा, नशीली पदार्थ एवं शराब बिक्री करने वालो के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना बस स्टैण्ड खालसा होटल के पास एक व्यक्ति थैला में मादक पदार्थ गांजा रखा है।
सूचना पर कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने तस्कर को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद इरफान पिता मोहम्म्द मंसुर अली निवासी नुरी मस्जिद के पास मोतीझरन थाना धन्नुपाली जिला संबलपुर (ओडिसा) का होना बताया। आरोपी के पास से 7 किलो 120 ग्राम गांजा बरामद की गई।
आरोपी ओडिसा से गांजा की खेप को यहां खपाने पहुंचा था। कोचियों तक गांजा सप्लाई कर पाता इससे पहले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब गांजा का खेप मंगाने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी है। दो दिन पहले लालबाग पुलिस ने फरहद चौक के पास 42 किलो गांजा पकड़ा था।

Hindi News/ Rajnandgaon / बस स्टैंड पर युवक की हरकत देख पुलिस का चकरा गया सिर, पकड़कर लाया थाना, हुआ बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो