scriptडोगरगढ़ देवी दर्शन के लिए रेलवे की विशेष सुविधा, सभी एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी | Special feature of the railway for Dogargarh Devi Darshan | Patrika News
राजनंदगांव

डोगरगढ़ देवी दर्शन के लिए रेलवे की विशेष सुविधा, सभी एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी

श्रद्धालुओं के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 21 से 29 सितम्बर तक दर्जनभर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव डोंगरगढ़ स्टेशन में किया जा रहा है।

राजनंदगांवSep 14, 2017 / 08:11 pm

Satya Narayan Shukla

festival
राजनांदगांव. शक्ति की आराधना का सबसे बड़ा पर्व शारदीय नवरात्रि 21 सितम्बर से प्रारंभ हो रहा है। नवरात्रि में डोंगरगढ़ पड़ाह पर स्थित देवी बम्बेलश्वरी के दर्शन के लिए दूर-दराज के श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 21 से 29 सितम्बर तक दर्जनभर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव डोंगरगढ़ स्टेशन में किया जा रहा है। वहीं कुछ पैंसेंजर व लोकल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा भी बढ़ाई गई है।
डोंगरगढ़ स्टेशन पर आवश्यक सुविधाओं की भी व्यवस्था

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि नवरात्रि पर्व एवं डोगरगढ़ मेले में श्रदालूओं की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए डोंगरगढ़ स्टेशन पर आवश्यक सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई है। मेले के दौरान स्टेशन में सुरक्षा बल, यात्री सहायता केन्द्र, अतिरिक्त पूछताछ केन्द्र, यूटीएस खिड़की, यूरिन तथा टायलेट का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा गाडिय़ों की पल-पल की जानकारी, साफ-सफाई कार्य की देखभाल, नागरिक सुरक्षा संगठन, स्काउट गाइडस, टिकट जांच कर्मचारी की अस्थाई रूप से अतिरिक्त व्यवस्था व नियुक्ति की गई है।
मेले के दौरान स्टेशन में इन गाडिय़ों का होगा स्टॉपेज
मेले के दौरान स्टेशन में गाडी संख्या 12130/12129 हावड़ा-पुरी-हावड़ा, गाड़ी संख्या 12812/12811 हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हटिया,12745/1274 पुरी-जोधपुर-पुरी, 12906/12905 हावड़ा-पोरबंदर-हावड़ा तथा 07008/07007 दरभंगा-सिंकदराबाद-दरभंगा स्पेशल का ठहराव 21 से 29 सितम्बर तक दो मिनट के लिए अस्थाई रूप से दिया गया है। गाडी संख्या 58208 जुनागढ़-भवानीपटना-रायपुर , गाड़ी संख्या 58204 -रायपुर-गेवरा रोड़, 58818 तिरोड़ी-तुमसर तथा गाड़ी संख्या 58817 तुमसर-तिरोड़ी गाडियों को उपरोक्त अवधि के लिए डोंगरगढ़ तक बढ़ाया गया है।
उपरोक्त अवधि के लिए इन गाडिय़ों में दो अतिरिक्त कोच की सुविधा
इसके अलावा उपरोक्त अवधि के लिए गाड़ी संख्या 68741/68742 दुर्ग-गोंदिया-दुर्ग को रायपुर तक बढ़ाई गई है। गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इन्दौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस, 58212 बिलासपुर-गेवरा रोड पैसेजर, 18239/18240 गेवरा रोड-नागपुर-गेवरा रोड शिवनाथ एक्सप्रेस एवं 12855/12856 बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित इन सभी गाडियों में दो सामान्य कोच की सुविधा पहले से ही बढ़ाई गई है। यह सुविधा 30 सितम्बर तक उपलब्ध रहेगी।

Home / Rajnandgaon / डोगरगढ़ देवी दर्शन के लिए रेलवे की विशेष सुविधा, सभी एक्सप्रेस ट्रेनें रुकेंगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो