scriptनकली किन्नर बन चौथ वसूली की सूचना, पकड़ जिसकी धुनाई की, वह निकला बेहरुपिया | Nakali Kinnar in rajsamand | Patrika News
राजसमंद

नकली किन्नर बन चौथ वसूली की सूचना, पकड़ जिसकी धुनाई की, वह निकला बेहरुपिया

अनाथ बच्चों के नाम वसूली के आरोप

राजसमंदNov 01, 2018 / 12:16 pm

laxman singh

Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,rajsamand latest news,rajsamand news in hindi,Nathdwara,nathdwara temple,Rajsamand police,rajsamand latest hindi news rajsamand,

नकली किन्नर बन चौथ वसूली की सूचना, पकड़ जिसकी धुनाई की, वह निकला बेहरुपिया

राजसमंद. लेडिज सलवार सूट में घूमते हुए लोगों से नकद रुपए मांगने वाले युवकों को किन्नर के भेष में चौथ वसूली के आरोप लगाते हुए मारपीट कर राजनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। किन्नर पारस ने बताया कि जिला कलक्ट्री से लेकर टीवीएस चौराहे तक दुकानदारों व अन्य लोगों से किन्नर के भेष में नकद रुपए मांग रहे थे। दुकानदारों से नकद राशि लेते पकड़े, मगर तीन युवक कार लेकर फरार हो गए, जबकि एक को पकड़ लिया। बाद में उसे राजनगर थाना पुलिस को सौंप दिया। हैड कांस्टेबल राजेन्द्रसिंह ने बताया कि नकली किन्नर समझ कर जिसे पुलिस को सौंपा, वह नकली किन्नर की जगह बेहरुपिया निकला। पुलिस जांच में सादुलपुर, धार (मध्यप्रदेश) निवासी दिलीप पुत्र मांगूनाथ के रूप में पहचान हुई, जिसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। साथ ही गहन पूछताछ की गई, जिसमें बताया कि वह मांग कर पेट भरने वाली जाति है और इसी सिलसिले में त्यौहार पर राजसमंद आ गए। पुलिस जांच में उससे क्षेत्रीय पुलिस व तहसीलदारों के प्रमाण पत्र भी मिले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो