scriptअब भी नहीं लगा किशोर का सुराग, कुएं में गिरने की आशंका | There is still no trace of the teenager, there is a possibility of him falling into a well | Patrika News
राजसमंद

अब भी नहीं लगा किशोर का सुराग, कुएं में गिरने की आशंका

दिवेर थानंतर्गत छापली के कानावास गांव में शुक्रवार प्रात: एक 13 वर्षीय किशोर के 70 फीट से अधिक गहरे कुएं में गिरने की आशंका के चलते दिवेर पुलिस एवं प्रशासन, राजसमंद सिविल डिफेंस टीम एवं गोताखोर व एसडीआरएफ टीम उदयपुर सघन तलाशी अभियान में जुटे रहे

राजसमंदJun 02, 2024 / 11:52 am

Madhusudan Sharma

SDRF TEAM

SDRF TEAM

देवगढ़. दिवेर थानंतर्गत छापली के कानावास गांव में शुक्रवार प्रात: एक 13 वर्षीय किशोर के 70 फीट से अधिक गहरे कुएं में गिरने की आशंका के चलते दिवेर पुलिस एवं प्रशासन, राजसमंद सिविल डिफेंस टीम एवं गोताखोर व एसडीआरएफ टीम उदयपुर सघन तलाशी अभियान में जुटे रहे, लेकिन 32 घण्टे बाद भी उसका पता नहीं लग पाया है। कानावा में शुक्रवार प्रात: बकरियां चराने जंगल में गए बच्चों के साथ गए एक बालक के 70 फीट से अधिक गहरे कुएं में गिरने की आशंका के चलते एसडीएम हसमुख कुमार, भीम तहसीलदार लालाराम नायक, दिवेर थानाधिकारी भवानी शंकर एवं दिवेर नायाब तहसीलदार पारस बुनकर ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से पानी की आधा दर्जन से अधिक मोटरें एवं पम्प लगाकर कुए का पानी निकालते हुए रेस्क्यू अभियान शुरू किया था।

बाद में राजसमंद से सिविल डिफेंस टीम एवं गोताखोरों की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन उन्हे भी कोई सफलता नहीं मिली तो रात 11 बजे अभियान रोक दिया गया। इसके बाद शनिवार सुबह 6 बजे पुन: अभियान शुरू किया गया, जो पूरे दिन चला। इस दौरान सभी अधिकारी भी पुन: मौके पर पहुंचे। इसके बाद उदयपुर से एसडीआरएफ की टीम भी दोपहर में मौके पर पहुंच गई, लेकिन देर शाम तक उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिल पाई। दोपहर बाद भीम डीएसपी पारस चौधरी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। बतायाकि कुएं में पानी नहीं टूटने से ज्यादा दिक्कत हो रही है। कुए पास ऊपर की तरफ तालाब होने के कारण कुएं में पानी की आवक निरंतर जारी है।

Hindi News/ Rajsamand / अब भी नहीं लगा किशोर का सुराग, कुएं में गिरने की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो