21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाथद्वारा का नंदसमंद बांध छलका, बाघेरी से हो रही पानी की अच्छी आवक

जिले में अच्छी बारिश का दौर जारी रहने के कारण बाघेरी का नाका में पानी की अच्छी आवक होने के कारण नंदसमंद बांध शुक्रवार को सुबक छलक गया। यह पानी बहकर बनास में जा रहा है।

2 min read
Google source verification

राजसमंद. राजसमंद झील तक पानी पहुंचाने वाले खारी फीडर को जल्द खोली जा सकती है। इससे झील में पानी की आवक बढ़ेगी। नंदसमंद का जल स्तर 32 फीट से अधिक हो गया है। नदसमंद का पानी अभी बनास में छोड़ा जा रहा है।
पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। इसके कारण जलाशयों में पानी की अच्छी आवक हो रही है। बाघेरी का नाका छलकने पर उसका पानी नंदसमंद में पहुंचता है। इसके छलकने पर खारी फीडर को खोला जाता है। वर्तमान में नंदसमंद में पानी की अच्छी आवक हो रही है। नंदसमंद के छलकने पर खारी फीडर को खोला जाता है। इससे राजसमंद झील में पानी की आवक होती है। खारी फीडर को खोलने पर 8 से 10 घंटे में राजसमंद झील में पानी पहुंचता है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी राजसमंद झील को भरने में खारी फीडर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

फैक्ट फाइल

  • 400 क्यूसेक पानी की होती है आवक
  • 32.40 किमी खारी फीडर की लम्बाई
  • 4.60 मीटर वर्तमान में फीडर की चौड़ाई
  • 15-16 लाख लीटर शहर में होता पानी की सप्लाई

झील से 52 गांवों में होती है सिंचाई

  • 45 राजसमंद के गांव में 10,144 हेक्टेयर में होती सिंचाई
  • 07 नाथद्वारा के गाांव की 467 हेक्टेयर में होती है सिंचाई
  • 700 एमसीएफटी पीएचईडी के लिए रखा जाता है रिजर्व

पिछले साल तीन बार खोली थी फीडर

पिछले साल बिपरजॉय के तहत अच्छी बारिश होने अधिकांश जलाशय भर गए थे। नंदसमंद के छलकने पर खारी फीडर को 29 जून को खोला गया था, जिसे 31 अगस्त को बंद किया था। इसके पश्चात 19 सितम्बर को खोली और 22 सितम्बर को बंद की, 24 सितम्बर को खारी फीडर को फिर से खोली थी, जिसे 19 अक्टूबर 2023 को बंद की थी।

खारी फीडर की स्थिति खराब, कई जगह नहीं हुई सफाई

खारीफीडर की गत दिनों मनरेगा की श्रमिक लगाकर सफाई कराने का प्रयास किया था, लेकिन स्थिति यह है कि अधिकांश जगह सफाई नहीं हो सकी है। कहीं पर पेड़ पौधे उगे हैं तो कहीं पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। खारी फीडरा को खोले जाने पर पूरी गंदगी राजसमंद झील में आएगी। इससे पानी भी दूषित होगा।


बड़ी खबरें

View All

राजसमंद

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग