18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विज्ञान का प्रश्न-पत्र 3, सामाजिक विज्ञान का 4 खंडों में होगा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

2 min read
Google source verification
CBSE

फाइल फोटो पत्रिका

राजसमंद. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश वर्ष 2026 में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य होंगे। सीबीएसई ने 9 दिसंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह मार्गदर्शन जारी किया है। बोर्ड ने इस बार विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों के प्रश्न-पत्रों की संरचना के साथ-साथ उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखने की प्रक्रिया में भी अहम बदलाव किए हैं। नई गाइडलाइन सीबीएसई की आधिकारिक अकादमिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र हल करने का पर्याप्त अभ्यास कराएं, ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गलती न हो। बोर्ड का उद्देश्य मूल्यांकन की गुणवत्ता में सुधार करना है, इसी कारण यह नई व्यवस्था लागू की गई है। इन बदलावों की पूरी जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी स्कूलों को दी गई है।

इस प्रकार होंगे खंड

जारी अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 10वीं के विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों के प्रश्न-पत्रों को निम्नलिखित खंडों में विभाजित किया गया है:-

विज्ञान विषय

विज्ञान का प्रश्न-पत्र तीन (03) खंडों में होगा

  • खंड-ए: जीव विज्ञान
  • खंड-बी: रसायन विज्ञान
  • खंड-सी: भौतिक विज्ञान

सामाजिक विज्ञान विषय

  • सामाजिक विज्ञान का प्रश्न-पत्र चार (04) खंडों में विभाजित होगा
  • खंड-ए: इतिहास- खंड-बी: भूगोल
  • खंड-सी: राजनीति विज्ञान- खंड-डी: अर्थशास्त्र

इस संबंध में सीबीएसई की अकादमिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के नमूना प्रश्न-पत्रों का भी संदर्भ लिया जा सकता है।

वर्ष 2026 की कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

विद्यार्थी विज्ञान में उत्तर पुस्तिका को 3 खंडों में और सामाजिक विज्ञान में 4 खंडों में विभाजित कर उत्तर लिखेंगे।- प्रश्नों के उत्तर केवल उसी खंड के लिए निर्धारित स्थान में लिखे जाने चाहिए।

  • किसी खंड का उत्तर अन्य खंड में नहीं लिखा जाना चाहिए।
  • यदि उत्तर मिश्रित रूप में लिखे गए, तो उनका मूल्यांकन नहीं किया जाएगा और कोई अंक नहीं दिए जाएंगे।
  • परिणाम घोषित होने के बाद सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान भी ऐसे मामलों में कोई समाधान नहीं किया जाएगा।

बड़ी खबरें

View All

राजसमंद

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग