
फाइल फोटो पत्रिका
राजसमंद. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश वर्ष 2026 में बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य होंगे। सीबीएसई ने 9 दिसंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह मार्गदर्शन जारी किया है। बोर्ड ने इस बार विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों के प्रश्न-पत्रों की संरचना के साथ-साथ उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखने की प्रक्रिया में भी अहम बदलाव किए हैं। नई गाइडलाइन सीबीएसई की आधिकारिक अकादमिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र हल करने का पर्याप्त अभ्यास कराएं, ताकि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गलती न हो। बोर्ड का उद्देश्य मूल्यांकन की गुणवत्ता में सुधार करना है, इसी कारण यह नई व्यवस्था लागू की गई है। इन बदलावों की पूरी जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी स्कूलों को दी गई है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, कक्षा 10वीं के विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों के प्रश्न-पत्रों को निम्नलिखित खंडों में विभाजित किया गया है:-
विज्ञान का प्रश्न-पत्र तीन (03) खंडों में होगा
इस संबंध में सीबीएसई की अकादमिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के नमूना प्रश्न-पत्रों का भी संदर्भ लिया जा सकता है।
विद्यार्थी विज्ञान में उत्तर पुस्तिका को 3 खंडों में और सामाजिक विज्ञान में 4 खंडों में विभाजित कर उत्तर लिखेंगे।- प्रश्नों के उत्तर केवल उसी खंड के लिए निर्धारित स्थान में लिखे जाने चाहिए।
Published on:
18 Dec 2025 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
