रामपुर

ईद पर भावुक हुए आजम खान, जनता के नाम लिखा ऐसा पत्र जिसे पढ़ आप भी हो जाएंगे जज्बाती

खास बातें-

रामपुर पहुंचे आजम खान ने लोगों को दी ईद की मुबारकबाद
रामपुर की जनता को आजम खान भावुक मन से लिखा पत्र
पते के स्थान पर आजम खान ने लिखा नामालूम

रामपुरAug 12, 2019 / 12:11 pm

lokesh verma

रामपुर. एक माह तक अपने संसदीय क्षेत्र से दूरी बनाने के बाद ईद-उल-अजहा के मौके सपा सांसद आजम खान रामपुर पहुंचे और उन्होंने यहां हर बार की तरह ईद की नमाज अदा कर सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। बता दें कि इससे पहले उनके रामपुर नहीं पहुंचने के कयास लगाए जा रहे थे। ईद से पहले आजम खान ने रामपुर के लोगों के नाम एक पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से भावुक होते हुए लिखा है कि इम्तेहान की इस घड़ी में हम साथ देने वालों के शुक्रगुजार हैं।
आजम खान ने लिखा है कि मेरे अजीजों, आपके दिलो-दिमाग में बहुत सारे सवालात होंगे, लेकिन मेरा जवाब सिर्फ इतना है कि जो लोग समझते हैं कि सब कुछ मिट जाएगा। वे सही हो सकते हैं, लेकिन एक इतिहास लिख गया है। एक तारीख कायम हो गई कि हड्डी-गोश्त से बना हुआ एक इंसान हुकूमत की मुखालफत के बावजूद एक अजीम उल शान यूनिवर्सिटी और नौनिहालों के लिए अच्छे स्कूल देने में कामयाब हो सका।
यह भी पढ़ें- एनकाउंटर मैन बोले- आजम खान के खिलाफ लगी धाराएं पर्याप्त, अब कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

आजम खान ने पत्र के माध्यम से विरोधियों को चेतावनी देते हुए लिखा है कि जिनको खुद भी मिट जाना है, उन्हें समझ लेना चाहिए कि इल्म की रौशन शमां को गुल करने का हर मददगार जलकर खाक हो जाएगा। वे इस खुशफहमी में न रहें कि तारीख उनको मीर जाफर या मीर सादिक के नाम से याद रखेगी। नाली के गंदे गली के कीड़ों का कोई नाम नहीं होता। उनकी फकत पहचान होती है, जो दुनिया को बदबू देती रहेगी।
यह भी पढ़ें- सपा के इस सांसद ने दिया भड़काऊ बयान, कहा- देश में खौफ के बीच जी रहे हैं मुस्लिम, हम बेसहारा

वहीं उन्होंने यूनिवर्सिटी के स्टाफ और अपने तलबा और तलाबात से कहा कि मैंने इंसानी ब्रादरी की जो कराहती हुई तस्वीर देखी है। उसकी दुखन मेरे दुखों से कहीं ज्यादा है। घड़ी कठिन हो सकती है, लेकिन बच्चों सच यह भी है कि सच को मनवाने में देर हो सकती है, लेकिन शिकस्त नहीं हो सकती है। इम्तेहान की इस घड़ी में जिसने जितना साथ दिया। हम उसके ज्यादा शुक्रगुजार हैं। वहीं जिन्होंने साथ नहीं दिया या जो डर गए, उन पर भी हमको आगे भरोसा करना चाहिए। मेरी बात सुनो… शीर्षक से लिखे इस पत्र में अपना पता नामालूम लिखा है।
यह भी पढ़ें- VIDEO: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- अनुच्छेद 370 और 35 A देश के लिए बड़ा कलंक, इनका सपना किया पूरा

Home / Rampur / ईद पर भावुक हुए आजम खान, जनता के नाम लिखा ऐसा पत्र जिसे पढ़ आप भी हो जाएंगे जज्बाती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.