scriptसांसद आजम खान के खिलाफ 40 केसों में चार्जशीट दाखिल, पत्नी-बेटे समेत कई करीबियों को बनाया आरोपी | rampur police filed chargesheet against azam khan in 40 cases | Patrika News

सांसद आजम खान के खिलाफ 40 केसों में चार्जशीट दाखिल, पत्नी-बेटे समेत कई करीबियों को बनाया आरोपी

locationरामपुरPublished: Jun 27, 2020 09:59:29 am

Submitted by:

lokesh verma

Highlights
– Azam Khan के खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जे, लूटपाट, डकैती समेत संगीन धाराओं में दर्ज 40 मुकदमों में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की
– सांसद आजम खान के साथ पत्नी Tanzin Fatima व बेटे Abdullah Azam समेत कई करीबियों को Rampur Police ने बनाया आरोपी
– आरोपियों में रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर आलेहसन और पूर्व नगर पालिक अध्यक्ष अजहर खान भी शामिल

azam-khan.jpg
रामपुर. जेल में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें दिन ब दिन बढ़ती नजर आ रही हैं। जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जे, लूटपाट, डकैती समेत तमाम संगीन धाराओं में उनके खिलाफ दर्ज 40 मुकदमों में रामपुर पुलिस (Rampur Police) ने चार्जशीट दाखिल की है। वहीं, दस अन्य मुकदमों की विवेचना जारी है। इसमें आजम खान की पत्नी एवं शहर विधायक तंजीन फातिमा (Tanzin Fatima), बेटा अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) समेत जौहर ट्रस्ट से जुड़े सभी पदाधिकारी और सदस्यों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें उनके बेहद करीबी रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर आलेहसन समेत आजम के मीडिया प्रभारी ओर पूर्व नगर पालिक अध्य्क्ष अजहर खान भी शामिल हैं। बता दें कि ज्यादातर लोग पुलिस से बचने के लिए रामपुर छोड़ चुके हैं तो वहीं आजम खान के कई करीबियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- सहारनपुर सांसद की रिपाेर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, बेटा और भतीजा भी वायरस की चपेट में

गौरतलब हो कि बीते वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान से ही सांसद आजम खान के खिलाफ मुकदमे दर्ज होने का दौर शुरू हो गया था। बीते वर्ष जुलाई माह में उनके खिलाफ जौहर विश्वविद्यालय के लिए किसानों की जमीन जबरन कब्जाने के 27 मुकदमे अजीमनगर थाने में दर्ज कराए गए थे। जबकि यतीमखाना प्रकरण में लूटपाट, डकैती समेत कई गंभीर धाराओं में शहर कोतवाली में मुकदमे हुए थे। कुछ मुकदमे गंज कोतवाली में भी दर्ज कराए गए थे। पुलिस ऐसे 50 मुकदमों में विवेचना कर रही थी। अब जब 40 मुकदमों में विवेचना पूरी हो गई तो पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें आजम खान की पत्नी, बेटा और जौहर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को आरोपी बनाया गया है। मालूम हो कि पुलिस आचार संहिता उल्लंघन समेत तीस मुकदमों में पहले ही आरोप पत्र पुलिस दाखिल कर चुकी है। जबकि दस मुकदमे अभी विवेचनाधीन हैं।
बता दें कि सांसद आजम खान इन दिनों सीतापुर की जिला जेल में बंद हैं। उनके साथ उनकी पत्नी तंजीन फातिमा नगर विधायक भी जेल में है तो वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी सलाखों के पीछे जा चुके हैं। उनकी विधायकी भी उनसे छिन चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो