scriptचुनावी रैली में फिर फूट-फूटकर रोये आजम खान, बोले- इन्होंने मुझे तोड़ दिया | samajwadi party mp azam khan emotional speech in up byelection | Patrika News
रामपुर

चुनावी रैली में फिर फूट-फूटकर रोये आजम खान, बोले- इन्होंने मुझे तोड़ दिया

Highlights- सपा प्रत्याशी तंजीन फातिमा के पक्ष में आजम खान ने की जनसभा- रुमाल से आंसू पोछते हुए आजम खान ने पुलिस पर लगाए आरोप – बोले- न जाने विधानसभा उपचुनाव के बाद क्या क्या होगा

रामपुरOct 14, 2019 / 10:37 am

lokesh verma

azam-khan-rampur.jpg
रामपुर. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सांसद आजम खान (Azam Khan) एक बार फिर रविवार को जनसभा के दौरान फूट-फूटकर रोने लगे। रुमाल से अपने आंसू पोछते हुए आजम खान ने कहा कि वह अब मुकदमों और पुलिस (Rampur Police) की जांच के कारण टूट चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुझे महिला थाने बुलाकर पूछा जा रहा है कि देश के बाहर आपकी कितनी संपत्ति है। उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव में जीत का हिसाब अभी तक नहीं दे सके हैं। न जाने विधानसभा उपचुनाव (Rampur Byelection) के बाद क्या क्या होगा।
यह भी पढ़ें

यूपी पुलिस के दरोगा का ऐसा वीडियो हुआ वायरल, कप्तान ने देखते ही कर दिया लाइनहाजिर

बता दें कि पत्नी तंजीन फातिमा (Tanzin Fatima) के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आजम खान बेहद भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा था कि जिसे तुम लोग अपना आदर्श मान रहे हो वह एक चोर-डाकू है। उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा कि बताओ इस अहसास के साथ कोई खुद्दार इंसान किस तरह जिंदा रह सकता है, लेकिन मैं जिंदा हूं। मैं मुजरिम हूं, अपराधी हूं। मैं आप लोगों को खुशी देखना चाहता हूं।
आजम खान ने रोते हुए आगे कहा कि मैं यह समझता था कि देश के करोड़ों लोग मुझे एक अच्छा इंसान समझते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत कम उम्र से मैंने यहां तक का सफर शुरू किया था। मैंने लाखों लोगों का खून सड़कों पर बहते देखा है। उन्होंने कहा कि मेरा राजनीतिक सफर जिंदाबाद के नारों के साथ नहीं शुरू हुआ था। मैंने मजलूम और कमजोरों की लड़ाई लड़ी है।

Home / Rampur / चुनावी रैली में फिर फूट-फूटकर रोये आजम खान, बोले- इन्होंने मुझे तोड़ दिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो