scriptयात्री चाहे कितने बीमार हो, ये 14 ट्रेन नहीं रुकती 526 किमी के रास्ते में | 14 pairs trains not stop at Ratlam railway station | Patrika News

यात्री चाहे कितने बीमार हो, ये 14 ट्रेन नहीं रुकती 526 किमी के रास्ते में

locationरतलामPublished: Jun 16, 2019 11:52:55 am

Submitted by:

Ashish Pathak

अगर आपको ट्रेन में यात्रा करना है तो भूलकर भी इन 14 ट्रेन में यात्रा नहीं करें। क्योंकि इन ट्रेन का कोटा के बाद रतलाम में ठहराव ही नहीं है।

train

Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कटनी स्टेशन पर नहीं रुकेंगी ये 10 ट्रेनें

रतलाम . पश्चिम रेलवे के सबसे बडे़ व महत्वपूर्ण जक्शन माने जाने वाले ए श्रेणी के रतलाम रेलवे स्टेशन पर 14 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव ही नहीं है। इनका न वाणिज्यिक ठहराव है न परिचालन का। ये ट्रेन कोटा से चलने के बाद 526 किमी दूर सीधे वड़ोदरा स्टेशन पर ठहराव होता है। तीन सांसद बदल गए, लेकिन दस वर्षो में कभी लोकसभा में आवाज नहीं उठी। कुछ ट्रेन में पैंट्रीकार नहीं होने के चलते पानी से डॉक्टर सुविधा के लिए टीटीई पर निर्भर रहना होता है।
गर्मी से हुई थी यात्रियों की मौत
अधिक दिन नहीं हुए है जब झांसी ग्वालियर के बीच एक यात्री ट्रेन के जनरल बोगी में गर्मी के चलते चार यात्रियों की मौत हो गई थी। क्योंकि ट्रेन को एक घंटे तक आउटर पर रोका हुआ था। यहां तो ५२६ किमी तक के रास्ते में ट्रेन का यात्रियों को किसी प्रकार की सुविधा देने के लिए ठहराव ही नहीं है। एेसे में ये समझा जा य्सकता है कि यात्रियों को किन परेशानी से जुझना पड़ता होगा। कुछ दिन पूर्व नागदा से ट्रेन के पास होने के दौरान एक महिला यात्री की तबीयत ट्रेन नंबर 09006 मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट में खराब हुई। ट्रेन को आपात हालात में मेघनगर में रोका गया।

इन ट्रेन का ठहराव नहीं
ट्रेन ट्रेन का नाम कोटा का समय वड़ोदरा का समय
12484 कोचुवली साप्ता शाम 7.45 3.49 तड़के
12908 महाराष्ट्र संपर्क क्रांति रात 3.10 सुबह 11.01
22414 निजामुद्ीन मडगांव एक्स रात 3.30 सुबह 10.20
12218 केरला संपर्क क्रंाति शाम 7.55 तड़के 3.49
12432 तिरुअनंतपुरत एक्स रात 3.30 सुबह 10.20
09006 मुंबई सुपरफास्ट शाम 7.30 तड़के 1.53
22660 कोचुवली एक्स 7.45 शाम तड़के 3.49
सक्षम स्थान पर आवाज नहीं उठाई

किसी भी ट्रेन के ठहराव का निर्णय जनप्रतिनिधियों की भावना व यात्रियों की मांग के अनुसार होता है। अब तक किसयी ने इसके लिए सक्षम स्थान पर आवाज नहीं उठाई है। फिर भी ट्रेनों का ठहराव हो तो हमको कोई समस्या नहीं है।
– आरएन सुनकर, डीआरएम
आवाज सही जगह उठाई जाएगी

संसदीय क्षेत्र के हक की हर आवाज सही जगह उठाई जाएगी। ट्रेनों का ठहराव हो इसके लिए हर संभव प्रयास होगा।
– जीएस डामोर, संसद सदस्य, रतलाम

 </figure> Ratlam <a  href=railway station” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/05/14/rail_1_4716125-m.jpg”>

ट्रेंडिंग वीडियो