scriptVideo : MP में थाना प्रभारी ने 6 थप्पड़ मारे, आत्मग्लानि में पी लिया कीटनाशक, हालत नाजूक | big breaking news in hindi | Patrika News
रतलाम

Video : MP में थाना प्रभारी ने 6 थप्पड़ मारे, आत्मग्लानि में पी लिया कीटनाशक, हालत नाजूक

पारिवारिक विवाद में थाना प्रभारी ने एक अधेड़ को इतना पीटा कि उसने आत्मग्लानि में घर पर रखी इल्ली मारने की दवा पी ली।

रतलामJan 31, 2024 / 08:24 pm

Ashish Pathak

big breaking news in hindi

big breaking news in hindi

नीमच. पारिवारिक विवाद में थाना प्रभारी ने एक अधेड़ को इतना पीटा कि उसने आत्मग्लानि में घर पर रखी इल्ली मारने की दवा पी ली। आनन-फानन में परिजन उसे मनासा अस्पताल लाए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अधेड़ की हालत फिलहाल नाजुक है। फिलहाल उसका उपचार जारी है। बेटे थाना प्रभारी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत की है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ryazr
मंगलवार देर रात कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत दांता निवासी रतनलाल धनगर ने घर पर रखी इल्ली की दवा पी ली। हालत खराब हुई तो परिजन रतनलाल को नजदीकी मनासा अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रतनलाल को देर रात जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल उसका उपचार जारी है। कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने पीछे परिवार ने चौकाने वाली बात बताई है। बताया कि छोटे भाई कन्हैयालाल से मामूली विवाद हुआ था। इस मामले में कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी जयदीप राठौर ने गांव के चौकीदार को बोलकर थाने बुलवाया था। थाने पहुंचा तो थाना प्रभारी ने गला पकड़ते हुए 6 थप्पड़ मार दिए और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से रतनलाल इतना आहत हुआ कि उसने मंगलवार देर रात घर पर रखी इल्ली मारने की दवा गटक ली।
बेटे ने एसपी को की शिकायत

बुधवार सुबह जब रतनलाल धनगर होश में आया तो उसने अपने बेटे अनिल धनगर को उसके साथ हुई पूरी घटना बताई। बेटे अनिल ने मामले में एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले में शिकायत की। कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांग की।
इसलिए कीटनाशक पी लिया

थाना प्रभारी ने जानबूझकर थप्पड़ मारे। इसके बाद भी उनका मन नहीं भरा। उन्होंने कोर्ट में लिखकर दिया कि इस व्यक्ति की जमानत नहीं होनी चाहिए। इस घटनाक्रम से दु:खी था, इसलिए कीटनाशक पी लिया।
– अनिल धनगर, पीडि़त का बेटा

151 में कार्रवाई की थी

रतनलाल के साथ मारपीट के आरोप गलत है। रतनलाल ने उसके भाई की लडक़ी के साथ झगड़ा किया था। जिसके बाद शांति भंग के तहत कोर्ट भेजा था। इसके बाद क्या, हुआ पता नहीं।
जयदीप राठौर, थाना प्रभारी, कुकड़ेश्ववर।

जांच कराएंगे

फिलहाल शहर से बाहर हूं। शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। इसकी जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी है, उस पर कार्रवई की जाएगी।
अमित तोलानी, पुलिस अधीक्षक, नीमच।

Hindi News/ Ratlam / Video : MP में थाना प्रभारी ने 6 थप्पड़ मारे, आत्मग्लानि में पी लिया कीटनाशक, हालत नाजूक

ट्रेंडिंग वीडियो