scriptfacilities to farmers- किसान इन 65 केंद्रों पर करा सकेंगे गेहूं पंजीयन | Farmers will be able to register wheat at these 65 centers | Patrika News
रतलाम

facilities to farmers- किसान इन 65 केंद्रों पर करा सकेंगे गेहूं पंजीयन

रतलाम। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूं उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 5 फरवरी से शुरू होगा जो एक मार्च तक चलेगा। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार के निर्देशन में खाद्य आपूर्ति विभाग ने जिले में 65 पंजीयन केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक किसान पंजीयन किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर ने नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

रतलामFeb 02, 2024 / 09:56 pm

Gourishankar Jodha

patrika

ratlam news patrika ,ratlam news patrika

किसान पंजीयन के लिए जिले में जिन स्थानों पर पंजीयन केंद्र स्थापित किए गए हैं उसके अंतर्गत जावरा में विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी संस्था क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था हसन पालिया क्रमांक एक तथा क्रमांक 2, संस्था रिंगनोद क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, असावती, सेवा सहकारी संस्था ढोढर क्रमांक एक तथा दो, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था खजुरिया, बडावदा क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बरडिया गोयल क्रमांक एक तथा क्रमांक 2, सेवा सहकारी संस्था पिपलोदा क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बगला माताजी क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2 है।
इन सेवा सहकारी संस्था पर होंगे पंजीयन


सहकारी संस्था कालूखेड़ा क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, सहकारी संस्था सरवन, शिवगढ़, सहकारी समिति सैलाना, बाजना, हरथल, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था शिवपुरी क्रमांक 1 क्रमांक 2, लुनेरा, सेवा सहकारी संस्था बिरमावल, बिलपांक, नौगांवकला, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था धराड़, सेवा सहकारी संस्था धामनोद क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, बांगरोद क्रमांक एक तथा क्रमांक 2, नामली, सेमलिया, प्राथमिक कृषि सहायक सहकारी संस्था ताल क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, आक्याकला क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, मकनपुरा सेवा सहकारी संस्था खारवाकला है।
इन केंद्रों पर भी होगा पंजीयन


कसारी हरोड, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था निपानिया कला, लसूडिया सूरजमल, मंडावल, विपणन सहकारी संस्था आलोट क्रमांक 1 क्रमांक 2, कृषि साख सहकारी संस्था बरडिया राठौर, सेवा सहकारी संस्था धारोला क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, सेवा सहकारी संस्था पिपलिया सिसोदिया क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था पाटन क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, शेरपुर खुर्द क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था तालोद, बरखेड़ाकला, क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2, भोजाखेड़ी क्रमांक 1 तथा क्रमांक 2 शामिल है। किसान पंजीयन की सुविधा एमपी ऑनलाइन, किओस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र तथा साइबर कैफे पर भी उपलब्ध रहेगी।
तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए टीम गठित


जिले में आगामी समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के दौरान आने वाली तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तर पर तकनीकी सपोर्ट टीम का गठन कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने किया गया है। तकनीकी सपोर्ट टीम में अधिकारी नरेंद्रसिंह चौहान, जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद गोले, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस नरेंद्र सोलंकी, जिला प्रबंधक एमपीएससी दिनेश शर्मा, सहायक प्रबंधक सीबी दीपक राव, खाद्य विभाग के ऑपरेटर अंकित सांखला तथा सीबी के ऑपरेटर मनीष राठौर सम्मिलित किए गए हैं। तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07412-236984 पर भी संपर्क किया जा सकेगा।

Hindi News/ Ratlam / facilities to farmers- किसान इन 65 केंद्रों पर करा सकेंगे गेहूं पंजीयन

ट्रेंडिंग वीडियो