scriptसोना 51 हजारी व चांदी 55 हजार की ओर अग्रसर | Gold leads to 51 thousand and silver 55 thousand | Patrika News
रतलाम

सोना 51 हजारी व चांदी 55 हजार की ओर अग्रसर

एक दिन में चांदी में तीन हजार रुपए का उछाल, अब सोने से आगे निकली चांदी

रतलामJul 23, 2020 / 09:18 pm

Ashish Pathak

gold_silver.jpg
रतलाम. बीते दिनों से सराफा बाजार में सोना-चांदी के भाव में लगातार तेजी जारी है। इस दौरान सोना के भाव चांदी के भाव से ऊंचे चल रहे थे। बीते दो दिनों में चांदी में जबरदस्त उछाल आया वह सोने से आगे निकल गई है। मंगलवार को चांदी तीन हजार रुपए प्रति किलो उछल कर 54,400 पहुंच गई है। जबकि सोमवार को इसमें 900 रुपए की तेजी आई थी। दो दिनों में चांदी में 3900 रुपए का उछाल आया है। जबकि सोना में 350 रुपए की बढ़त के साथ 50,700 पहुंच गया है।
Viral Video: लहसुन चोरी की शंका में किसानों ने युवक को बांधकर पीटा

बाजार में लगातार बढ़ते सोने चांदी के भाव से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कारोबारियों की माने तो वर्तमान में चांदी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ उद्योगिक इकाइयों की मांग निकलने से चांदी में उछाल आया है।मंगलवार सुबह जब बाजार खुला तो चांदी 53,400 रुपए प्रति किलो खुली जो सोमवार के मुकाबले दो हजार तेज थी। शाम तक इसमें एक हजार रुपए की तेजी के साथ 54,400 पहुंच गई । रात को चांदी 55 हजार बताई जा रही है।
रतलाम में प्रत्येक शनिवार रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा

चार माह में 19 हजार का इजाफा
लॉकडाउन के दौरान चांदी 36 हजार रुपए प्रति किलो थी। जो जुलाई में 54 हजार पार हो गई है। चार माह में चांदी में 19 हजार रुपए की तेजी आई है। सोना व चांदी में डेढ़ प्रतिशत का फासला सालों से चला आ रहा है, लेकिन इस वर्ष अभी तक सोने ने बढ़त बना ली थी। अब आपस चांदी में तेजी आई है। वर्तमान में यह रेशों 1.1 रह गया है। आगे यह रेशों 1.2 के आसपास पहुंच जाएगा। इसके चलते 60 हजार तक पहुंचने की संभावना है। सराफा के जानकार गोपाल सोनी ने बताया कि बीते दो दिनों से चांदी में आई तेजी के के चलते यह 54,400 पहुंच गई है। वर्ष 2013 में चांदी 53 हजार से ऊपर बिकी थी। ऐसे में वर्तमान में चांदी के भाव वर्ष 2013 के भाव पहुंच गए हैं।
gold_and_silver_price.png
बीते दो दिनों से चांदी में जबरदस्त उछाल आया है। बुधवार को चांदी चार हजार रुपए व सोना 800 रुपए उछला। इसके चलते रतलाम में सोना 51500 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 58500 रुपए बिकी। हालांकि ऊंचे में चांदी 59500 पहुंच कर एक हजार रुपए सुधरी है। बाजार में सुबह चांदी 57 हजार रुपए खुली थी जो बाद में लगातार बढ़ते हुए 59,500 पहुंच गई थी। उसके बाद शाम को एक हजार की गिरावट के साथ 58500 रही। इधर सोना मंगलवार को सोना 50700 रुपए प्रति दसग्राम बिका था जो 800 रुपए उछल कर बुधवार को 51500 पहुंच गया है। बाजार के जानकार मनोज शर्मा के अनुसार अभी भाव में तेजी रहने की संभावना है।

Home / Ratlam / सोना 51 हजारी व चांदी 55 हजार की ओर अग्रसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो