scriptGood news : फतेहाबाद के रास्ते चलेगी इंदौर बनारस ट्रेन | indore banaras train time table | Patrika News
रतलाम

Good news : फतेहाबाद के रास्ते चलेगी इंदौर बनारस ट्रेन

नए सेक्शन की शुरुआत होते ही रेलवे का निर्णय

रतलामNov 16, 2021 / 07:50 pm

Ashish Pathak

indian_railway_patrika_news_7079786_835x547-m_7157907_835x547-m_1.jpg
रतलाम. पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन से होकर ट्रेन नंबर 82403/82404 वाराणसी-इंदौर-वाराणसी महाकाल व ट्रेन नंबर 82401/82402 वाराणसी-इंदौर-वाराणसी महाकाल को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए फतेहाबाद सेक्शन से चलाया जाएगा। ट्रेन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए वाराणसी-इंदौर के बीच सप्ताह में दो बार इंदौर – वाराणसी ट्रेन को शुरू किया है।
railways-photo.jpg
ट्रेन नंबर 82401/82402 वाराणसी-इंदौर-वाराणसी महाकाल एक्सपे्रस – गाड़ी संख्?या 82401 वाराणसी इंदौर महाकाल द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सपे्रस 16 नवंबर से वाराणसी से प्रति मंगलवार एवं गुरूवार को दोपहर २.45 बजे चलकर, मंडल के उज्जैन में सुबह 7.05/07.15 मंगलवार एवं शुक्रवार होते हुए प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 9.05 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 82402 इंदौर वाराणसी महाकाल द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सपे्रस 17 नवंबर से अगली सूचना तक इंदौर से प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 10.15 बजे चलकर, मंडल के उज्जैन स्टेशन पर सुबह 11.15/11.25 होते हुए प्रति गुरूवार एवं शनिवार को वाराणसी स्टेशन पर सुबह 5 बजे पहुंचेगी।
indian_railways.jpg
यहां होगा ठहराव


इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर एवं उज्जैन स्टेशन पर पर ठहराव दिया गया है।

Good news: Railways announced to run three new trains
IMAGE CREDIT: patrika
यह ट्रेन इस तरह चलेगी

ट्रेन नंबर 82403 वाराणसी इंदौर महाकाल एक्सपे्रस 21 नवंबर से अगली सूचना तक, वाराणसी से प्रति रविवार को दोपहर ३.15 बजे चलकर मंडल के उज्जैन स्टेशन पर सुबह 7.05/7.15 सोमवार होते हुए प्रति सोमवार को 9.05 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 82404 इंदौर वाराणसी महाकाल एक्सपे्रस 22 नवंबर से अगली सूचना तक इंदौर से प्रति सोमवार को सुबह 10.15 बजे चलकर, मंडल के उज्जैन 11.15/11.25 होते हुए प्रति मंगलवार को वाराणसी स्टेशन सुबह 5 बजे पहुंचेगी।
Accurate information received before the journey in the train, updating the list of trains by updating IRCTC
IMAGE CREDIT: patrika
यहां होगा ठहराव


इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर एवं उज्जैन पर ठहराव दिया गया है। पूर्व में इन ट्रेन को उज्जैन से इंदौर वाया देवास किया जा रहा था, अब दोनों ट्रेन वाया फतेहाबाद चंद्रावतीगंज किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ट्रेन नंबर 14115/14116 डॉ अंबेडकर नगर प्रयागराज डॉ अंबेडकर नगर ट्रेन को भी नव आमान परिवर्तित ब्रॉडगेज लाइन वाया उज्जैन – फतेहाबाद चंद्रावतीगंज चलाया जाएगा।
irctc1.jpg

Home / Ratlam / Good news : फतेहाबाद के रास्ते चलेगी इंदौर बनारस ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो