scriptबड़ों के साथ करें ऐसा काम, फिर देंखे क्या मिलेंगा लाभ | Jivan Mantra News | Patrika News
रतलाम

बड़ों के साथ करें ऐसा काम, फिर देंखे क्या मिलेंगा लाभ

बड़ों के साथ करें ऐसा काम, फिर देंखे क्या मिलेंगा लाभ

रतलामJan 04, 2019 / 12:51 pm

Gourishankar Jodha

patrika

बड़ों के साथ करें ऐसा काम, फिर देंखे क्या मिलेंगा लाभ

रतलाम। प्रणाम करने से पूण्य बढ़ता है नहीं करने से अनादर का दोष उपस्थित हो जाता है। अपनों से बड़ों का हमेशा सम्मान करे, प्रणाम करें अनादर नहीं। कथा सुनकर समझी नहीं जाएगी, तब तक अभ्यास क्रम में नहीं आती है। प्रेम अंतर्मन का व्यवहार है। गुरुवार को अमृत प्रवचन में यह बात संतश्री देवकीनंदनदास ब्रह्मर्षि ने कही। यज्ञ में आहुतियां देने के बाद शाम को महाआरती के बाद यज्ञ के यजमान सहित श्रद्घालुओं ने यज्ञशाला की परिक्रमा कर धर्म लाभ लिया।
त्रिवेणी के पावन तट पर महारूद्र यज्ञ के हवन कुंड में आहुतियां यज्ञ नारायण की महाआरती के बाद यज्ञशाला की परिक्रमा और अमृत प्रवचन में धर्मालुओं मग्र हो रहे हैं। श्री सनातन धर्मसभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति के तत्वावधान में 65वें महारूद्र में भक्तिमय वातावरण धर्मलाभ ले रहे हैं। यज्ञाचार्य पं. दुर्गाशंकर ओझा व 21 विद्वान पंडितों के सानिध्य में हवन कुण्ड में लघुरूद्र आहुतियां यजमान शांतिदेवी गोविन्दलाल राठी द्वारा दी जा रही है।
आज जलाधारी रथयात्रा
4 जनवरी को महादेव की जलाधारी की रथयात्रा शाम 4 बजे यज्ञ परिसर से निकलेगी, जो मेला भ्रमण करते हुए श्रीभैरवजी के मंदिर पहुंचेगी। यहां पूजा-अर्चना कर यज्ञशाला पहुंचकर यह यात्रा विर्सजित होगी। इस अवसर पर सिख समाज के देवेन्द्रंिसंह बग्गा और समाजजन, राठोड़ तेली समाज के अध्यक्ष रामजी राठोड़, सनातन धर्मसभा एवं महारूद्र यज्ञ समिति के अध्यक्ष कोमलसिंह राठौर, महिला मंडल अध्यक्ष तारादेवी सोनी, आशा शर्मा, नवनीत सोनी, रमेश व्यास, लालचंद टांक, पं. रामचन्द्र शर्मा, प्रेम उपाध्याय, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, रमेश व्यास, पुष्पेन्द्र जोशी, गोपाल जवेरी, चेतन शर्मा, संजय सोनी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।
राजपूत बोर्डिंग में एक शाम खाटू वाले के नाम
शास्त्री नगर स्थित राजपूत बोर्डिंग में 4 जनवरी को बाबा श्याम का अलौकिक दरबार श्रृंगार इत्र एवं फुलों की वर्षा के साथ रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। दिनेश सोलंकी, माया सोलंकी परिवार की और से आयोजित भजन संध्या में भजन गायक नरेश सैनी गुडग़ांव हरियाणा, केमिता राठौर उदयपुर राजस्थान, उज्जवलसिंह दिल्ली अपनी भजन प्रस्तुति देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो