scriptNeonatal Death, SNCU- नवजात शिशु मृत्यु दर पहुंची 9 प्रतिशत | Newborn mortality rate in the district reached 9 percent | Patrika News
रतलाम

Neonatal Death, SNCU- नवजात शिशु मृत्यु दर पहुंची 9 प्रतिशत

रतलाम। जिले में गंभीर स्थिति के 0 से 28 दिन के नवजात शिशुओं को एसएनसीयू में भर्ती रखकर उनकी उचित स्वास्थ्य देखभाल की जा रही है। इस संबंध में पूर्व में एसएनसीयू में भर्ती बच्चों में मृत्यु की दर लगभग 16 प्रतिशत थी जो वहां उपलब्ध प्रोटोकॉल आधारित स्वास्थ्य देखभाल एवं समय समय पर निरीक्षण कर सुधारात्मक कार्यवाही के कारण अब अपने न्यूनतम स्तर 9 प्रतिशत पर लाने में सफलता प्राप्त की गई ।

रतलामFeb 07, 2024 / 10:46 pm

Gourishankar Jodha

patrika

ratlam news

बुधवार को जिला चिकित्सालय में नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में पदस्थ स्टॉफ की समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन डॉ. एमएस सागर ने बताया कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा देखभाल के साथ-साथ अब धात्री माताओं को स्तनपान एवं शिशु को गर्म रखने के परामर्श तथा जागरूकता के कारण निरंतर सुधार परिलक्षित हो रहा है। बैठक में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आरसी डामोर, डॉ. अखंडप्रताप सिंह, आरएमओ डॉ. अभिषेक अरोडा, अस्पताल प्रबंधक श्रीवास्तव, चेतन पांडे एवं चिकित्सा अधिकारी तथा नर्सिंग ऑफिसर आदि उपस्थित रहे।
आशाओं को भी दी बच्चों की सूची


एसएनसीयू से डिस्चार्ज होने वाले बच्चों के फॉलोअप को दृष्टिगत रखते हुए इनकी सूची आशा कार्यकर्ताओं को प्रदान की जा रही है, ताकि गृह आधारित देखभाल के आधार पर शिशु मृत्यु में कमी लाई जा सके। इस संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में स्टाफ का उन्मुखीकरण कर चिकित्सा देखभाल की जानकारी दी। समस्त स्टॉफ को नवजात शिशुओं की बेहतर स्वास्थ्य देखभाल के बिंदुओं पर कुशलता का आंकलन किया।
बाजना में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा


रतलाम। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना पहुंचकर सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर ने बुधवार को कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की बैठक ली। जिसमें मिशन परिवार विकास , आयुष्मान कार्ड वितरण, सिकल सेल अनीमिया की स्क्रीनिंग सहित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए । बैठक में डीपीएम डॉ. अजहर अली, चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र जायसवाल, निशा सोलंकी बीईई आदि अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
11 लोगों की सिकल सेल अनीमिया जांच


रतलाम। शहरी क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों के दौरान आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच उपचार सेवाऐं भी प्रदान की। सीएमएचओ डॉ. चंदेलकर ने बताया कि शिविरों में 11 लोगों का सिकल सेल अनीमिया का परीक्षण किया। पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए। इस दौरान हेमंत राहोरी, एपीएम हिना मकरानी, सुरेश जोशी आदि मौजूद थे।

Hindi News/ Ratlam / Neonatal Death, SNCU- नवजात शिशु मृत्यु दर पहुंची 9 प्रतिशत

ट्रेंडिंग वीडियो