scriptउज्जैन संभाग में दम तोड़ रही अब लाड़लियों की आस | ratlam latest news in hindi Ujjain division | Patrika News
रतलाम

उज्जैन संभाग में दम तोड़ रही अब लाड़लियों की आस

मध्यप्रदेश सरकार ने सिंतबर में लाड़ली बहना आवास योजना की शुरूआत की थी। तब आवेदन लिए व लाड़लियों का पंजीयन किया। तब से अब तक इस योजना में कोई गति नहीं हुई है।

रतलामFeb 10, 2024 / 11:04 am

Ashish Pathak

Now the hope of girls is dying in Ujjain division

Now the hope of girls is dying in Ujjain division

रतलाम. उज्जैन संभाग के अंचल में रहने वाली 6.44 लाख से अधिक लाड़ली बहना को अपने लिए आवास का इंतजार है। ये वो महिलाएं है, जिन्होंने सितंबर में लाड़ली बहना आवास योजना की शुरूआत होने के बाद जनपद क्षेत्र में शामिल पंचायतों में आवेदन दिए थे। शासन के आदेश थे तो पंचायतों ने आवेदन तो ले लिए, लेकिन इसके बाद से अब तक योजना में कोई गति नहीं हुई है। महिलाओं का मानना है कि सरकार चुनाव बाद इस घोषणा को भूल चुकी है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8sd5oi
उज्जैन संभाग में 6 लाख 44 हजार 279 महिलाओं ने इस योजना में आवेदन दिया था। ये आवेदन उन महिलाओं ने दिया था, जो आवासहीन महिलाएं है व स्वयं के लिए मकान के लिए काट चक्कर काट रही है। लाड़ली बहना आवास योजना विधानसभा चुनाव के बाद अब खटाई पड़ती नजर आ रही है। रतलाम सहित संभाग में जिन आवासहीन महिलाओं ने पंचायत से लेकर निकाय के माध्यम से आवेदन किए थे, उनकी उम्मीद भी अब दम तोड़ती नजर आ रही है। योजना को लेकर जिला पंचायत के अधिकारियों का कहना है कि शासन स्तर से फिलहाल कोई आदेश नहीं आया है। आवेदनों की जांच के लिए कमेटी तक गठित नहीं हुई है। अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि – हितग्राहियों को सरकार किस तरह मकान बनाने राशि जारी करेंगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8sfltu
पहली बार मिले इतने आवेदन


जनपद व जिला पंचायत के अधिकारियों के अनुसार रतलाम जिले से कुल 88 हजार 925 महिलाओं ने आवेदन किए। इतनी बड़ी तादात में पहली बार आवास के लिए आवेदन प्राप्त हुए है। इन आवेदन की छटनी की व पात्र 85935 माने। योजना की गतिविधि सुस्त पड़ गई है, उससे अब लोगों की आवासहीन महिलाओं की उम्मीद भी समाप्त होने लगी है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8sba40
अक्टूबर तक भरे थे आवेदन


इस योजना में उन महिलाओं को आवास मिलना है, जो अंचल में रहती है व स्वयं के पास कोई आवास नहीं है। पंचायतों में ही लाडली आवास योजना का लाभ महिलाओं को दिया जाना है। इसके लिए इसके लिए योजना की शुरूआत 17 सितंबर को हुई व 5 अक्टूबर तक आवेदन लिए। जिले में 900 से अधिक गांव में अंतिम पांच दिन में सबसे अधिक लोगों ने आवास के लिए आवेदन किया था। अधिकारियों का कहना है कि जिन लोगों के पास कच्चा मकान या आवास नहीं है, उन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8sb036
फैक्ट फाइल

जिला – आवेदन आए – पात्र पाया

रतलाम – 88925 – 85935
मंदसौर – 69747 – 69020
नीमच – 86795 – 81291
उज्जैन – 100081 – 94350
शाजापुर – 103272 – 102500
देवास – 166078 – 161963
आगर मालवा – 44550 – 43489
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8s94rc

Hindi News/ Ratlam / उज्जैन संभाग में दम तोड़ रही अब लाड़लियों की आस

ट्रेंडिंग वीडियो