पेट में मिले गेहूं के दाने
करीब 50-60 की संख्या में कौए मरे हैं। मैने सुबह उनका पोस्टमार्टम किया था, उनके पेट से गेहूं के दाने निकले है और आंतों पर असर हुआ है। इससे प्रथम दृष्टया वे कहीं गोदाम पर गए होंगे और हो सकता है कि वहां पर उन्होंने चूहों के मारने के लिए जहर युक्त दाने रखे हो और वह खाये हो। फिर भी इनको पोस्टमार्टम के लिए भोपाल लेब पहुंचाया गया है। वहां से रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो जाएगा की आखिर किस कारण उनकी मौत हुई थी।
डॉ. नवीन शुक्ला, पशु चिकित्सक, रतलाम