scriptगरबारास के साथ मनाया शरद पूर्णिमा महोत्सव | Religion news | Patrika News
रतलाम

गरबारास के साथ मनाया शरद पूर्णिमा महोत्सव

गरबारास के साथ मनाया शरद पूर्णिमा महोत्सव

रतलामOct 15, 2019 / 05:44 pm

Akram Khan

गरबारास के साथ मनाया शरद पूर्णिमा महोत्सव

गरबारास के साथ मनाया शरद पूर्णिमा महोत्सव

रतलाम। सुखेड़ा ग्राम में रविवार शाम राजस्थान रोड स्थित माहेश्वरी मांगलिक भवन पर माहेश्वरी समाज द्वारा शरद पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। समाज की महिला पुरुष के साथ छोट-छोटे बच्चे डीजे की धुन पर सामूहिक गरबा नृत्य रात8 बजे 11बजे तक किया गया। तत्पश्चात भजन कीर्तन कर रात 12बजे भगवान महेश की आरती कर अमृतमयी दूध-खीर की प्रसाद का भोग लगाकर समाज में वितरित की गई। शरद पूर्णिमा महोत्सव के तहत नगर के चमन चौराहा पर स्थित राम मन्दिर,राधा कृष्ण मन्दिर, गढ़ मोहल्ला में सत्यनारायण मन्दिर, सुतारों की गली में विश्वकर्मा मन्दिर, भोई मोहल्ला स्थित बांके बिहारी मन्दिर में खीर के प्रसाद का वितरण किया गया।
कहीं बंटी खीर, तो कहीं महाआरती
शरद पूर्णिमा महोत्सव के तहत नया बाजार स्थित द्वारकाधीश मंदिर, रानीपुरा स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर, राजेंद्र चौक हनुमान मंदिर, कुम्हारपुरा नाका के पास राधा-कृष्ण मंदिर, अस्तल मंदिर, खाकीजी मंदिर,नृसिंह मंदिर, मुरलीधर मंदिर, गायत्री मंदिर, चिन्ताहरण गणेश मंदिर पर भजन संध्या के बाद गायत्री परिवार महिला मंडल द्वारा गणेश की आरती कर रात में औषधियुक्त खीर वितरित की गई। परिवार की निशा धनोतिया ने बताया कि इस खीर का सेवन करने से श्वास, दमा व सांस संबंधी बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाता है। उपरली टंकी रोड पर नवदुर्गा उत्सव समिति द्वारा कन्याभोज कराया।
हवन के साथ हुई महाआरती

शरद पूर्णिमा के उत्सव पर ईदगाह रोड दक्षिण मुखी श्री कालिका माता मन्दिर के पास सगस बावजी मन्दिर पर ढोल ढमाको के साथ महाआरती व हवन किया गया। कालिका माता मन्दिर समिति ने बताया कि सन 2004 मे सगस बावजी की स्थापना की सगस बावजी के मदिरा पान का सेवन चढता है, जिसमे राजू विजवा, निलेश सोलंकी, गोविंद पितावजा, धर्मेंद्र रावल, सोनू गेहलोद, कमल खडिवार, हरीश गेहलोत, राजेश विजवा ने आहुतिया दी।

Home / Ratlam / गरबारास के साथ मनाया शरद पूर्णिमा महोत्सव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो