scriptरेलवे परीक्षा विवाद : 16 फरवरी तक कर सकते यहां शिकायत | RRB Exam News : You can complain here till February 16 | Patrika News
रतलाम

रेलवे परीक्षा विवाद : 16 फरवरी तक कर सकते यहां शिकायत

देशभर में रेलवे परीक्षा को लेकर उठे विवाद के बाद रेल मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। इसका कितना लाभ मिलेगा, यह 16 फरवरी के बाद तय होगा।

रतलामJan 31, 2022 / 12:16 pm

Ashish Pathak

RRB-NTPC exam news

RRB-NTPC exam news

रतलाम. देशभर में रेलवे परीक्षा को लेकर उठे विवाद के बाद रेल मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। इसका कितना लाभ मिलेगा, यह 16 फरवरी के बाद तय होगा। असल में रेलवे ने 16 फरवरी तक रेलवे परीक्षा से जुड़े विवाद को थामने के लिए शिकायत दर्ज करने के लिए केंद्र की शुरुआत कर दी है। बता दे कि आरआरबी द्वारा आयोजित रेलवे परीक्षा के उठे विवाद के बाद रेल मंत्री ने स्वयं आकर सफाई दी है।
रेलवे परीक्षा को लेकर उठे विवाद के बीच रेल मंडल में 16 फरवरी तक कैंप लगाने की शुरुआत हो गई है। प्रतिदिन दो घंटे तक चलने वाले कैंप में रेल परीक्षा से जुड़े मामले में अगर कोई प्रत्याशी अपनी शिकायत दर्ज करवाना चाहता है तो आकर बता सकता है। आरआरबी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर हाल ही में बड़ा विवाद सामने आया है। इसमे कुछ राज्यों में हिंसा भी हुई। इसके बाद रेल मंत्री अश्विन वैष्णव को सामने आकर पूरे मामले में संयम रखने की अपील करना पड़ी। इन सब के बीच रेलवे ने रेल मंडल में कैंप लगाकर सुनवाई करना शुरू किया है। इसके लिए रेल मंडल के रतलाम, इंदौर, उज्जैन व दाहोद में कैंप लगाए गए है व प्रतिदिन दो घंटे सुनवाई की जा रही है।
railway_1.jpg
यहां चल रहे है कैंप

रतलाम में रेलवे स्कूल में, इंदौर में रेलवे बाय होस्टल में, उज्जैन में रेलवे कम्यूनिटी हॉल में व दाहोद में सीनियर इंस्टिट्यूट में सुनवाई की जा रही है। सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक कैंप लगाए गए है। इन कैंप में प्रत्याशी अपनी शिकायत बंद लिफाफे में दे सकते है या जाकर अपने बयान दर्ज करवा सकते है। इन केंद्र पर परीक्षा देने वाला स्वयं आकर या फिर डिजिटल माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। रेलवे मंत्रालय देशभर से मिलने वाली इन शिकायतों के बाद अपना निर्णय 16 फरवरी के बाद देगी।
16 फरवरी तक चलेंगे

रेलवे ने आरआरबी की परीक्षा से जुड़े मामले में प्रत्याशियों को 16 फरवरी तक शिकायत दर्ज करवाने का अवसर दिया है। प्रत्याशी आकर बंद लिफाफे में या प्रत्यक्ष उपस्थित अधिकारी को अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
– खेमराज मीणा, मंडल रेलवे प्रवक्ता

indian_railway.jpg

Home / Ratlam / रेलवे परीक्षा विवाद : 16 फरवरी तक कर सकते यहां शिकायत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो