scriptदेखें कैसे युवक ने बचाई डूबते की जान | Saved a drowning young man by playing on his life | Patrika News
रतलाम

देखें कैसे युवक ने बचाई डूबते की जान

देखें कैसे युवक ने बचाई डूबते की जान

रतलामSep 24, 2019 / 12:35 pm

kamal jadhav

डूबते युवक को अपनी जान पर खेलकर बचाया

डूबते युवक को अपनी जान पर खेलकर बचाया

रतलाम। आज के दौर में हर कोई अपनी जान की चिंता करता है लेकिन झाली तालाब में सोमवार की दोपहर को डूब रहे एक अधेड़ को तालाब के किनारे ही खड़े शाहरुख कुरैशी नामक २२ वर्षीय युवक ने तालाब में कूदकर उसकी जान बचा ली। तालाब इस समय लबालब भरा हुआ है और कोई भी उसमें कूदने की हिम्मत नहीं कर सकता किंतु युवक ने हिम्मत दिखाकर अधेड़ की जान बचा ली। झाली तालाब किनारे बैठा एक युवक अचानक ही झाली तालाब में जा गिरा। युवक के तालाब में गिरने की घटना को लोगों ने कूदकर आत्महत्या के रूप में देखा और देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा होने लगी। इसी बीच शाहरूख कुरैशी नामक युवक ने तालाब में छलांग लगाकर युवक को बचा लिया। सूचना मिलने के बाद तालाब में गिरे युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह मानसिक रूप से कमजोर है और मंदिर आया था।

भारी भीड़ जमा रहती है तालाब किनारे
कालिका माता मंदिर परिसर में लगने वाले मेले की वजह से इस समय यहां तैयारियां चल रही है। इसके साथ ही तालाब काफी भर चुका है जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं। इन्हीं लोगों में पीएंडटी कॉलोनी निवासी श्यामलाल राठौर नामक ४५ वर्षीय युवक भी था। वह कालिका माता मंदिर दर्शन करने के लिए आता रहता था इसलिए कुछ लोग उसे पहचानते हैं। वह मंदिर दर्शन के बाद तालाब की सबसे ऊपर की सीढिय़ों पर बैठा हुआ था। अचानक ही वह तालाब में जा गिरा। शाहरूख नामक युवक ने उसे तालाब में पानी से बचते देखा तो कूदकर उसे बाहर निकाला। इसी दौरान किसी ने उसके परिजनों को सूचना दी तो वे भी मौके पर पहुंचे। सूचना पर १०० डायल भी आई और परिजनों के साथ उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। परिजनों का कहना है कि वे जिला अस्पताल में इलाज नहीं करवाकर उसे निजी अस्पताल ले जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो