scriptकिसके प्रयास ने स्कूल से वंचित 30 बालिकाओं दिलाया प्रवेश | School Chale Hum | Patrika News
रतलाम

किसके प्रयास ने स्कूल से वंचित 30 बालिकाओं दिलाया प्रवेश

किसके प्रयास ने स्कूल से वंचित 30 बालिकाओं दिलाया प्रवेश

रतलामJan 25, 2019 / 10:41 pm

Gourishankar Jodha

patrika

किसके प्रयास ने स्कूल से वंचित 30 बालिकाओं दिलाया प्रवेश

रतलाम। जिले की किशोरी बालिकाओं को शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत रतलाम शहर परियोजना क्रमांक 2 अन्तर्गत संत नगर क्षेत्र में 30 शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं को प्रवेश दिलाया गया। क्षेत्र की ये बालिकाएं आर्थिक स्थिति एवं पारीवारिक कारणों से शिक्षा से वंचित थी।
कलेक्टर रूचिका चौहान के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा किए गए सर्वे में इन बालिकाओं को चिन्हित किया गया तथा शहर की शालाओं पोस्ट ऑफिस, पुलिस थाना, कलेक्टर कार्यालय का भ्रमण करवाकर शाला में पुन: प्रवेश हेतु प्रेरित किया गया। इन बालिकाओं के माता-पिता की काउंसलिंग की गई तथा उन्हें समझाईश दी गई। कार्यक्रम अधिकारी सुषमा भदौरिया, सेक्टर पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी, आंगनवाड़़़ी कार्यकर्ता बरखा खंडाला, कोमल मालवीय, सुनीता किरण ने शिक्षित होकर उच्च स्थानों पर पदस्थ सफल महिलाओं के उदाहरण देते हुए इन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर इन बालिकाओं का पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी ने तिलक लगाकर स्वागत किया तथा पाठ्य सामग्री वितरित की।

नव मतदाताओं का किया सम्मान
मतदाता दिवस के अन्तर्गत ग्राम करमदी में शुक्रवार को मतदाता दिवस मनाया गया। नव मतदाता शेजल, चेतना, कुण्टीना, अमन, किशन आदि को सम्मान किया गया। कार्यक्रम सेवा निवृत आगनवाड़ी कार्यकर्ता निर्मला शर्मा की अध्यक्षता में समपन्न हुआ । बुथ लेवल अधिकारी मुकेश शर्मा, नगीनचंद्र सोनी, रोजगार सहायक कन्हैयालाल वाघेला, सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र राव, रवि पाटीदार, श्याम लाल पाटीदार, हेमन्त शर्मा आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 26 को
गुजरात पासी विकास ट्रस्ट का राष्ट्रीय युवक-युवक परिचय सम्मेलन एवं स्नेह मिलन समारोह समारोह का आयोजन 26 जनवरी को दोपहर 1 बजे मार्कन्डेश्वर मंदिर नागरवेल हनुमान रोड़, अहमदबाद (गुजरात) में आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनवीर पासी इन्कमटेक्स कमीश्नर, एसपी वर्मा टेक्सटाईल कमिश्नर, केएल पासी इंजीनियर, जगदेव पासी लखनऊ होंगे। रतलाम अध्यक्ष विकास वर्मा ने सहित सदस्यों ने सभी समाजबंधु से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर समाज की अखण्डता का परिचय दें।

Home / Ratlam / किसके प्रयास ने स्कूल से वंचित 30 बालिकाओं दिलाया प्रवेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो