रतलाम

इन 28 ट्रेन में है सीट खाली, तुरंत करें Reservation

भारतीय रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा, भीड़ को देखते हुए रेलवे का बड़ा निर्णय

रतलामJun 29, 2019 / 04:21 pm

Ashish Pathak

These 28 trains have seat vacant, prompt reservation

रतलाम। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से निकलने वाली 28 TRAIN में रेलवे ने अतिरिक्त डिब्बे लगाने का निर्णय लिया है। रेलवे के इस निर्णय से प्रतिक्षा का टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को आरक्षण ( Train Ticket Reservation ) का लाभ मिलेगा। इन 28 ट्रेन में कुछ में एक शयनयान ( Sleepier ) व कुछ में एक वातानुकूलित शयनयान ( AC ) डिब्बे लगाए गए है।
यह भी पढे़ं – Special Train इलाहाबाद के लिए जुलाई माह में विशेष ट्रेन

मंडल रेल प्रबंधक जेके जयंत ने बताया कि विभिन्न ट्रेन में इन दिनों यात्रियों का दबाव है। इसके चलते सजह रुप से आरक्षण नहीं मिल पा रहा है व प्रतिक्षा के टिकट की बिक्री हो रही है। इसके चलते यात्रियों के टिकट में आरक्षण कंफर्म नहीं हो पा रहे थे। वरिष्ठ अधिकारियों ने यात्रियों की इसी समस्या को जानने के बाद इन ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे लगाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढे़ं – देखें VIDEO ट्रेन में खिड़की के बाहर था महिला का हाथ, अचानक गिरा पेड़, फिर हुआ ये

 Train Ticket Reservation

क्र. गाड़ी. सं. गाड़ी का नाम कोच का प्रकार कब से कब तक
1 12247 बान्द्र(ट) निजामुद्दीन युवा एक्स एसी चेयरकार-01 03.07.19 से 31.07.19 तक
2 12248 निजामुद्दीन बान्द्रा(ट)युवा एक्स एसी चेयरकार-01 06.07.19 से 27.07.19 तक
3 19037 बान्द्रा(ट)गोरखपुर एक्स. सामान्य-01 02.07.19 से 31.07.19 तक
4 19038 गोरखरपुर बान्द्रा(ट) एक्स. थर्ड एसी-01 05.07.19 से 02.08.19 तक
5 19039 बान्द्रा मुजफ्फरपुर एक्स. थर्ड एसी-01 01.07.19 से 29.07.19 तक
6 19040 मुजफ्फरपुर बान्द्रा एक्स. थर्ड एसी-01 04.07.19 से 01.08.19 तक
7 22911 इंदौर हावड़ा क्षिप्रा एक्स. थर्ड एसी-01 02.07.19 से 30.07.19 तक
8 22912 हावड़ा इंदौर क्षिप्रा एक्स. थर्ड एसी-01 04.07.19 से 01.08.19 तक
9 19313 इंदौर राजेन्द्रनगर एक्स. थर्ड एसी-01 01.07.19 से 31.07.19 तक
10 19314 राजेन्द्र नगर इंदौर एक्स. थर्ड एसी-01 03.07.19 से 02.08.19 तक
11 19321 इंदौर राजेन्द्रनगर एक्स. थर्ड एसी-01 06.07.19 से 27.07.19 तक
12 19322 राजेन्द्र नगर इंदौर एक्स. थर्ड एसी-01 08.07.19 से 29.07.19 तक
13 19021 बान्द्रा लखनऊ एक्सप्रेस स्लीपर-01 06.07.19 से 27.07.19 तक
14 19022 लखनऊ बान्द्रा एक्सप्रेस स्लीपर-01 08.07.19 से 29.07.19 तक
15 22969 ओखा वाराणसी एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 04.07.19 से 25.07.19 तक
16 22970 वाराणसी ओखा एक्सप्रेस थर्ड एसी-01 06.07.19 से 27.07.19 तक
17 19041 बान्द्रा(ट) गाजीपुरसिटी एक्स. थर्ड एसी-01, स्लीपर-01 05.07.19 से 28.07.19 तक
18 19042 गाजीपुर सिटी बान्द्रा(ट) एक्स. 07.07.19 से 30.07.19 तक
19 12911 वलसाढ़ हरिद्वार एक्सप्रेस सेकेंड एसी कम थर्ड एसी-1 स्लीपर-02 02.07.19 से 30.07.19 तक
20 12912 हरिद्वार वलसाढ़ एक्सप्रेस 03.07.19 से 31.07.19 तक
21 22917 बान्द्रा हरिद्वार एक्स. स्लीपर-01 03.07.19 से 31.07.19 तक
22 22918 हरिद्वार बान्द्रा(ट) एक्स. 04.07.19 से 01.08.19 तक
23 22933 बान्द्रा(ट) जयपुर एक्स. थर्ड एसी-01
स्लीपर-01 01.07.19 से 29.07.19 तक
24 22934 जयपुर बान्द्रा(ट) एक्स. 02.07.19 से 30.07.19 तक
25 19421 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस थर्ड एसी-01स्लीपर-01
07.07.19 से 28.07.19 तक
26 19422 पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस 09.07.19 से 30.07.19 तक
27 12937 गांधीधाम हावड़ा एक्सप्रेस स्लीपर-01
06.07.19 से 27.07.19 तक
28 12938 हावड़ा गांधीधाम एक्सप्रेस 08.07.19 से 29.07.19 तक

Home / Ratlam / इन 28 ट्रेन में है सीट खाली, तुरंत करें Reservation

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.