
Class 10 Haryana board exams
हरियाणा के जींद में केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के गोद लिए मांडी गांव के राजकीय हाई स्कूल के दसवीं के परिणाम में 28 में से सिर्फ दो छात्र ही पास होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। सुबह नौ बजे के करीब सरपंच प्रतिनिधि की अगुवाई में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और स्कूल स्टाफ को बाहर निकालकर गेट पर ताला लगा दिया। बाद में ग्रामीण और उनके साथ स्कूल के छात्र भी धरने पर बैठ गए।
उन्होंने स्कूल के समूचे स्टाफ को बदलने की मांग की। उन्होंने स्कूल स्टाफ पर आरोप लगाया गया कि यहां पर चपरासी से लेकर अध्यापक तक हर कर्मचारी राजनीति करता है और पढ़ाई वाला माहौल नहीं है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल की यह स्थिति तीन साल से है और मंगलवार को उन्होंने उचाना ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को लिख कर स्टाफ का तबादला करने की मांग की थी।
बाद में डिप्टी डीईओ जगदीश चंद्र ने मौके पर पहुंचकर पांच कर्मचारियों के अस्थाई तबादले की घोषणा की और एक सप्ताह के भीतर अन्य कर्मचारियों का तबादला करने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोला।
Published on:
23 May 2019 11:56 am

बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
