31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब सरकारी नौकरियों के लिए होगी एक ही परीक्षा, CET में प्राप्त स्कोर पर आधारित होगा चयन

National Recruitment Agency : सरकारी नौकरियों की चुनिंदा कैटेगरी के लिए ऑनलाइन टेस्ट का संचालन सितंबर से शुरू केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल के बजट में इसका एलान किया था.

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Feb 04, 2021

National Recruitment Agency : नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) सरकारी नौकरियों की चुनिंदा कैटेगरी के लिए ऑनलाइन टेस्ट का संचालन सितंबर से शुरू करेगी। कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि NRA सरकारी क्षेत्र में नौकरियों के लिए कैंडिडेट को स्क्रीन/शॉर्टलिस्ट करने के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का संचालन करेगी, जिनके लिए वर्तमान में नियुक्ति स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC), रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) और इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) के जरिए किया जाता है। केंद्र की सरकारी नौकरियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भर्ती प्रक्रिया में सुधार हेतु राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन को मंज़ूरी दी थी।

NRA प्रारंभिक परीक्षा लेगी
सिंह ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर देते हुए कहा कि NRA कैंडिडेट का केवल प्रारंभिक परीक्षण करेगी। आखिरी नियुक्ति कुछ क्षेत्र विशेष परीक्षाओं/टेस्ट के जरिए होगी। जो संबंधित एजेंसियां जैसे SSC, RRB और IBPS संचालित करेंगी। NRA द्वारा संचालित CET में आए स्कोर के आधार पर कैंडिडेट संबंधित रिक्रूटमेंट एजेंसियों द्वारा संचालित क्षेत्र आधारित परीक्षा/ टेस्ट में बैठ सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि NRA भाषा विशेषज्ञों की पहचान करेगी, जो संविधान के 8वें शेड्यूल में शामिल सभी क्षेत्रीय भाषाओं में सवालों का अनुवाद करें. यह जरूरत के आधार पर होगा जिसमें आवेदकों की पर्याप्त संख्या क्षेत्रीय भाषा में टेस्ट देना चुने. मंत्री ने कहा कि यह उम्मीद है कि NRA सितंबर 2021 से CET का संचालन शुरू करेगी।

क्या है नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी ?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल के बजट में इसका एलान किया था. अगस्त 2020 में मोदी कैबिनेट ने बुधवार को नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की स्थापना को मंजूरी दी थी। नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी केंद्रीय स्तर पर सभी सरकारी नौकरियों की नियुक्ति के लिए एक नोडल एजेंसी के तौर पर काम करेगी। वर्तमान में सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए कई एजेंसियां शामिल हैं। इनमें संवैधानिक संस्था संघ लोक सेवा आयोग से लेकर स्टाफ सिलेक्शन कमीशन मौजूद है। NRA यह कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ग्रुप-सी और ग्रुप-बी पदों के लिए कैंडिडेट को चुनने के लिए लेगा।

Story Loader