scriptआयुक्त ने कॉल कर वर्चुअल क्लास के बारे पूछा..नहीं बता पाए शिक्षक | Commissioner took meeting of the Education Officers | Patrika News
रीवा

आयुक्त ने कॉल कर वर्चुअल क्लास के बारे पूछा..नहीं बता पाए शिक्षक

वीडियों कान्फ्रेंस में बुलाकर लगाई फटकार, अन्य मुद्दों को लेकर की गई समीक्षा

रीवाJan 15, 2019 / 12:17 pm

Vedmani Dwivedi

Commissioner took meeting of the Education Officers

Commissioner took meeting of the Education Officers

रीवा. आयुक्त लोक शिक्षक जयश्री कियावत ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली।

स्कूलों में इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा, पीएमटी (प्री मेडिकल टेस्ट) एवं पीईटी की कोचिंग वर्चुअल क्लास के जरिए दी जा रही है। इसके बारे में जिला शिक्षा अधिकारी एवं बीईओ से पूछा। स्कूलों में वर्चुअल क्लास व्यवस्थित चलाने के निर्देश दिए।

समीझा के दौरान ही यह बात आई कि आयुक्त ने त्योंथर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वर्चुअल प्रभारी से 12 जनवरी को कॉल कर वर्चुअल क्लास के बारे में पूछा था, लेकिन उन्होंने नहीं बताया। उन्हें भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में बुलाया गया था। समीक्षा के दौरान आयुक्त ने वर्चुअल प्रभारी को जमकर फटकार लगाई।

इसके साथ ही एक शाला एक परिसर पर भी चर्चा की गई। आयुक्त ने कहा कि जहां एक शाला एक परिसर को लेकर आदेश जारी नहीं हुए हैं वहां जल्द जारी किए जाए। यदि कोई दिक्कत आती है तो उन्हें बताया जाए।

इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी त्रिपाठी, पीएल मिश्रा सहित बीईओ मौजूद रहे।

Home / Rewa / आयुक्त ने कॉल कर वर्चुअल क्लास के बारे पूछा..नहीं बता पाए शिक्षक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो