scriptसूखा सावन : रीवा में 50 दिन में 513.3 मिमी बारिश, सूखा जैसे हालात | Drought Sawan: 513.3 mm rain in 50 days in Rewa, conditions like droug | Patrika News
रीवा

सूखा सावन : रीवा में 50 दिन में 513.3 मिमी बारिश, सूखा जैसे हालात

मानसून की बेरुखी से किसानों में बेचैनी का आलम है। हालात ऐसे हैं कि मानसून सीजन के 50 दिन बीत गए हैं। लेकिन अभी तक जिले में मात्र 513.3 मिली मीटर औसत बारिश हुई है

रीवाAug 03, 2020 / 09:22 am

Rajesh Patel

In the absence of rain, dry fields, lagging farming, farmers are getting worried every day…

बारिश के अभाव में सूख रहे खेत, पिछडऩे लगी खेती, किसान रोजाना हो रहे चिंतित …

रीवा. मानसून की बेरुखी से किसानों में बेचैनी का आलम है। हालात ऐसे हैं कि मानसून सीजन के 50 दिन बीत गए हैं। लेकिन अभी तक जिले में मात्र 513.3 मिली मीटर औसत बारिश हुई है। जून में समय से छह दिन पहले मानसून छाया तो ऐसा लगा जैसे इस बार अच्छी बारिश होगी पर जून तो छोडि़ए जुलाई भी बीत गया लेकिन पूरे शहर को तर कर दे ऐसी बारिश अब तक नहीं हो सकी है।
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर झमाझम
अगस्त माह शुरू होते ही रविवार को रक्षाबंधन त्योहार के एक दिन पूर्व झमाझम बारिश हुई। बीते साल इस ससय 369.2 मिमी यानी 14.76 इंच बारिश हुई थी। बीते साल की अपेक्षा एक जून से आज की स्थित में में 5 इंच अधिक बारिश दर्ज की गई है। थोड़ी बहुत बरसात हुई,लेकिन पूरा सावन बीतने के बाद भी ऐसी बारिश देखने को नहीं मिली जिससे मौसम में ठंडक आए लोगों को बारिश का एहसास है।
मौसम की बेरुखी
इस साल प्रदेश के अच्छी बारिश की भविष्यवाणी के बीच मौसम बेरुखी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। जुलाई निकलने के बाद भी जिले की तीन तहसीलों में बारिश का आकड़ा कम है। कम बारिश से सेमरिया, जवा और रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र में सूखे के हालात बनने लगे हैं।
अब अगस्त से आस
अगस्त माह शुरू होते ही रविवार को रक्षाबंधन त्योहार के एक दिन पूर्व झमाझम बारिश हुई। फिलहाल बारिश को लेकर अब पूरी उम्मीद अगस्त से है। अगस्त में यदि बारिश नहीं हुई तो सितंबर में जाते हुए मानसून से उम्मीद रखना ठीक नहीं, इसलिए अब आने वाले 30 दिन बारिश के लिहाज से बहुत आवश्यक हैं। जिले में बारिश का औसत 1039 मिमी का है । लेकिन अभी तक 513.3 मिली पानी गिरा है। जो आधे से भी कम है। उसमें भी ऐसा पानी ज्यादा रहा जो कहीं गिरा और कहीं सूखा ही रह गया। अगस्त में चटक रही धूप ने किसानों की बैचैनी बढ़ा दी है। यदि जल्द ही बारिश का दौर शुरू नहीं हुआ तो जिले में सूखे के हालात बन सकते हैं।

कब कितनी बारिश
एक जून से अब तक
जिले में 513.7 मिमी
हुजूर में 604.9 मिमी,
रायपुर कर्चुलियान में 400 मिमी
गुढ़ में 568.6 मिमी
सिरमौर में 531.8 मिमी
त्योंथर में 511 मिमी
मऊगंज में 679.8 मिमी
हनुमना में 654.7 मिमी
सेमरिया में 230 मिमी
मनगवां में 500 मिमी
जवा में 433 मिमी
नईगढ़ी में 537 मिमी

गत वर्ष इसी अवधि में
जिले में 369.2 मिमी
हुजूर में 414.8 मिमी
रायपुर कर्चुलियान में 212 मिमी
गुढ़ में 332 मिमी
सिरमौर में 314.4 मिमी
त्योंथर में 394 मिमी
मऊगंज में 494 मिमी
हनुमना में 484.7 मिमी
सेमरिया में 209 मिमी
मनगवां में 296 मिमी
जवा में 459 मिमी
नईगढ़ी में 450.3 मिमी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो