scriptसंभाग के 800 से अधिक मेधावियों ने लिया नि:शुल्क प्रवेश | More than 800 merchants of the division took free admission | Patrika News
रीवा

संभाग के 800 से अधिक मेधावियों ने लिया नि:शुल्क प्रवेश

स्नातक पाठ्यक्रमों में मेधावी छात्र योजना के तहत लिया दाखिला। २० अगस्त को सीएम भोपाल में छात्रों को देंगे शुल्क स्वीकृति पत्र

रीवाAug 14, 2017 / 06:46 pm

Manoj singh Chouhan

rewa

rewa

रीवा। संभाग के शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों के स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम में ८०० से अधिक मेधावियों ने प्रवेश लिया है। मुख्यमंत्री मेधावी योजना के तहत महाविद्यालयों में हुए नि:शुल्क प्रवेश का यह आंकड़ा प्रमाणपत्र वितरण समारोह के मद्देनजर सामने आया है। हालांकि सीएलसी राउंड में भी इस संख्या में और भी इजाफा होने की उम्मीद है।
स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए शासन स्तर पर पहली बार शुरू की गई इस योजना के तहत जिन छात्रों ने प्रवेश लिया है, उनके लिए भोपाल में शुल्क स्वीकृति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है। २० अगस्त को भोपाल में होने वाले इस समारोह में छात्रों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुल्क स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे।
समारोह के मद्देनजर एकत्र हुए आंकड़े
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बच्चों को एकत्र करने सहित अन्य जिम्मेदारी यहां क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक को दी गई है। भोपाल में आयोजित होने वाले समारोह के मद्देनजर कॉलेजों से लिए गए आंकड़ों के मुताबिक संभाग के चार जिलों में ८०० से अधिक मेधावियों ने योजना के तहत नि:शुल्क प्रवेश लिया है।
समारोह में शामिल होंगे ४८० मेधावी
संभाग में नि:शुल्क प्रवेश लेने वाले मेधावियों की संख्या भले ही ८०० से अधिक हो। लेकिन भोपाल में आयोजित होने वाले शुल्क स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में संभाग के केवल ४८० मेधावियों को शामिल होने का मौका मिलेगा। मेधावियों को उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी बसों के जरिए भोपाल में होने वाले कार्यक्रम के लिए ले जाएंगे।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बच्चों को एकत्र करने सहित अन्य जिम्मेदारी यहां क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक को दी गई है। भोपाल में आयोजित होने वाले समारोह के मद्देनजर कॉलेजों से लिए गए आंकड़ों के मुताबिक संभाग के चार जिलों में ८०० से अधिक मेधावियों ने योजना के तहत नि:शुल्क प्रवेश लिया है।
समारोह में शामिल होने वाले मेधावियों की संख्या
जिला मेधावियों की संख्या
रीवा 200
सतना 200
सीधी 40
सिंगरौली 40

अब तक प्रवेश के मिले आंकड़े
जिला मेधावियों के प्रवेश
रीवा 370
सतना 350
सीधी 70
सिंगरौली 70
(प्रवेश संख्या में सीएलसी के बाद होगा इजाफा)

Home / Rewa / संभाग के 800 से अधिक मेधावियों ने लिया नि:शुल्क प्रवेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो