scriptपांच साल में दस करोड़ निकाले, काम धेलाभर नहीं, नए जिपं सीइओ ने अधिकारियों को कही ऐसी बात की आप भी हो जाएंगे हैरान | Panchayat : 10 Crore for Panchayat and Rural Development | Patrika News
रीवा

पांच साल में दस करोड़ निकाले, काम धेलाभर नहीं, नए जिपं सीइओ ने अधिकारियों को कही ऐसी बात की आप भी हो जाएंगे हैरान

पंचायत एवं ग्रामीण विकास की योजनाओं की समीक्षा में नए जिपं सीइओ ने अधिकारियों की कसी नकेल

रीवाMar 15, 2019 / 12:20 pm

Rajesh Patel

Action Plan on Solid and Liquid Waste Management in Gram Panchayats

Action Plan on Solid and Liquid Waste Management in Gram Panchayats

रीवा. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधूरे कार्यों को लेकर गुरुवार को नए जिला पंचायत सीइओ ने मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों की नकेल सकी। समीक्षा के दौरान सीइओ हरी सिंह मीणा ने एक सप्ताह में मनरेगा और प्रधानमंत्री आवस का लक्ष्य पूरा करने की डेडलाइन दी है। एक सप्ताह में सीसी नहीं जारी करने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कराकर जानकारी भेजें।
मनरेगा में अधूरे कार्यों का मांगा हिसाब
जिला पंचायत सभागार में दोपहर बाद जिपं सीइओ ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। सीइओ ने कहा, मनरेगा की मॉनीटरिंग जनपद सीइओ स्वयं करें। उन्होंने कहा पंचायतों में वर्ष २०१६-१७ तक कराए गए निर्माण कार्यों पूर्णता प्रमाण पत्र यानी सीसी जारी कराओ।
एक सप्ताह में दर्ज कराएं प्रकरण
एक सप्ताह के भीतर सीसी नहीं जारी करने वालों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कराया जाए। समीक्षा के दौरान अधिकारियों की ओर से प्रस्तुत किए गए रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2015-16 से लेकर 2017-18 तक एक हजार से अधिक कार्य अपूर्ण हैं। दस करोड़ रुपए से ज्यादा के लागत के विकास कार्य अधूरे होने पर सीइओ ने नाराजी जताई है। चेतावनी दी है कि अधूरे कार्यों को अगली बैठक तक पूर्ण कराकर सीसी जारी कराएं। एक सप्ताह के भीतर चालू वित्तीय वर्ष का लक्ष्य पूरा कराने के लिए जनपद सीइओ स्वयं मानीटरिंग करें।
कंट्रोलरूम स्थापित कर प्रतिदिन की प्रगति दें
जिपं सीइओ ने कहा, विकास कार्यों की समीक्षा के लिए जिला और जनपद स्तर पर कंट्रोलरूम स्थापित करें। विकास कार्यों के प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन आना चाहिए। किसी भी तरह की कोतवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान सीइओ प्रदीप दूबे, महावीर जाटव, हरिश चंद्र द्विवेदी सहित योगेन्द्र पांडेय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो