scriptइस जिले के तहसीलदार समेत चार अधिकारियों पर कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला | Show cause notice to Tehsildar on negligence in election | Patrika News
रीवा

इस जिले के तहसीलदार समेत चार अधिकारियों पर कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला

संभागायुक्त रीवा संभाग ने सीधी जिले के लापरवाह चार अधिकारियों को दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस जारी किया कारण बताओ नोटिस

रीवाApr 11, 2019 / 09:40 pm

Rajesh Patel

Civil supply corporation: rewa Ware House is worth Rs 6 crore

Civil supply corporation: rewa Ware House is worth Rs 6 crore

रीवा. संभागायुक्त रीवा संभाग ने चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने तथा स्वीप गतिविधियों में रूचि न लेने के लिए सीधी जिले के लापरवाह चार अधिकारियों को दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस जारी किया है। जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी डॉ. केएम द्विवेदी को मतदान केन्द्रों का भ्रमण न करने, त्रुटिपूर्ण प्रतिवेदन तैयार कर निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करने तथा स्वीप गतिविधियों में रूचि न लेने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई
संभागायुक्त अशोक कुमार भार्गव ने मझौली के तहसीलदार चन्द्रमणि सोनी को बिना अनुमति मुख्यालय से अनुपस्थित रहने तथा चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस जारी किया है। इसी प्रकार जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी डॉ. केएम द्विवेदी को मतदान केन्द्रों का भ्रमण न करने, त्रुटिपूर्ण प्रतिवेदन तैयार कर निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करने तथा स्वीप गतिविधियों में रूचि न लेने के लिए नोटिस जारी किया गया है।
आयुष अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई
संभागायुक्त रीवा संभाग ने सीधी जिले के लापरवाह चार अधिकारियों को दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस जारी किया। संभागायुक्त ने जिला आयुष अधिकारी चूड़ामणि साकेत को चुनाव कार्य के तहत एसएसटी प्वाइंट में अनुपस्थित पाये जाने तथा संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी के प्राध्यापक डॉ. अरविन्द त्रिपाठी को इवीएम रेण्डमाइजेशन के संबंध में सही जानकारी नहीं दिए जाने पर दो-दो वार्षिक वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
स्वीप गतिविधियों में रूचि न लेने नोटिस जारी

इसी प्रकार जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी डॉ. केएम द्विवेदी को मतदान केन्द्रों का भ्रमण न करने, त्रुटिपूर्ण प्रतिवेदन तैयार कर निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करने तथा स्वीप गतिविधियों में रूचि न लेने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

Home / Rewa / इस जिले के तहसीलदार समेत चार अधिकारियों पर कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो