
इंदौर से खजुराहो के लिए अब सीधी ट्रेन यहां देखें पूरा टाइम टेबल
छतरपुर. इंदौर-खजुराहो-इंदौर एक्सप्रेस का शुभारंभ शनिवार को खजुराहो में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। हरी झंडी मिलते ही खजुराहो से इंदौर और इंदौर से खजुराहो के लिए अब सीधी टै्रन सुविधा हो गई है। खजुराहो-इंदौर एक्सप्रेस 17 फरवरी 2019 से विधिवत रूप से ट्रैक पर चलेगी। इसका टाइम टेवल, स्टॉपेज और उनका समय कुछ इस तरह होगा।
19664खजुराहो-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन टाइम टेवल
19663 इंदौर-खजुराहो एक्सप्रेस टाइम टेवल
19664 खजुराहो से इस दिन चलेगी
रेलवे के झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नए रूट के लिए रेलवे ने 20-20 बोगियों की दो ट्रेनें उपलब्ध कराई गईं हैं। सप्ताह में चार दिन खजुराहो से रविवार, मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को रवाना होगी।
19663इंदौर से इस दिन चलेगी
इंदौर से यह ट्रेन सोमवार, बुधवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।
Published on:
16 Feb 2019 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
