
206.27 करोड़ रुपए का होगा निवेश, जयपुर, जम्मू कश्मीर, दिल्ली, मुंबई के खिलाड़ी भी चार्टर्ड प्लेन से आ जा सकेंगे
छतरपुर. खजुराहो के दतला पहाड़ के पास गोल्फ कोर्स निर्माण के लिए इंदौर के ट्रेजर ग्रुप ने 206.27 करोड़ रुपए के निवेश का समझौता पर्यटन विभाग से किया है। 72.943 हेक्टेयर जमीन पर इंटरनेशनल स्तर का गोल्फ कोर्स मैदान बनने से यहां भी जयपुर, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, मुंबई साथ विदेशी खिलाड़ी भी चार्टर्ड प्लेन से आ जा सकेंगे। अभी तक वे यहां नहीं आ पाते थे। इंटरनेशनल टूर्नामेंट होने से यहां विदेशी पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जमीन का चयन ऐसी लोकेशन पर किया है जहां से बरियारपुर डैम, केन नदी और बैनीसागर डैम दिखता है। इससे यहां का नजारा और खूबसूरत होगा।
स्नेहफॉल के पास स्थित दतला पहाड़, जिसे अपनी ऊपरी संरचना के कारण दांतों के समान आकार होने के कारण यह नाम दिया गया है, अब एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने जा रहा है। यहां हॉट एयर बैलूनिंग जैसी अन्य रोमांचक पर्यटन सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक पर्यटन निगम एमएस राणा ने बताया गोल्फ कोर्स के लिए पर्यटन विभाग ने मप्र पर्यटन निगम के स्वामित्व वाली भूमि का चयन किया है।
ये सुविधाएं मिलेंगी
इस परियोजना के तहत ट्रेजर ग्रुप 206.27 करोड़ रुपए की लागत से 204 लग्जरी स्वीट रूम्स, दो रेस्टोरेंट, गोल्फ कोर्ट, हेरिटेज वॉल विकसित करेगा। वहीं 500 से अधिक लोगोें को रोजगार देने का दावा किया जा रहा है। खजुराहो के विनोद गाइड का कहना है कि खजुराहो में गोल्फ कोर्स के निर्माण से न केवल खजुराहो का पर्यटन व्यवसाय बढ़ेगा, बल्कि इसके आसपास के पर्यटन स्थल जैसे रनेह फाॅल, पांडव फाॅल, धुबेला, ओरछा, पन्ना, अजयगढ़, कालींजर और चित्रकूट भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इससे क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय को एक नई दिशा मिलेगी और स्थानीय व्यवसायियों को भी बड़ा लाभ होगा।
फैक्ट फाइल
खजुराहो आबादी- 50 हजार
देशी पर्यटक- 80 हजार प्रतिवर्ष
विदेशी पर्यटक- 20 हजार प्रतिवर्ष
विमान सेवा- 7 प्रति सप्ताह
Published on:
22 Mar 2025 08:40 pm

बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
