5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैंडपंप पर ड्रम से पानी लेने मना करने पर बुजुर्ग की लोहे की रॉड, सब्बल मार-मारकर हत्या

महाराजपुर थाना क्षेत्र के पनारी गांव में हैंडपंप पर पीने के पानी को लेकर हुए विवाद के बाद 6 लोगों ने मिलकर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी। घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Madan Tiwari

Jun 15, 2025

महाराजपुर थाना क्षेत्र के पनारी गांव का मामला, आरोपियों में एक महिला भी शामिल

सागर. महाराजपुर थाना क्षेत्र के पनारी गांव में हैंडपंप पर पीने के पानी को लेकर हुए विवाद के बाद 6 लोगों ने मिलकर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी। घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है। बुजुर्ग अपने घर के सामने लगे हैंडपंप पर पीने के लिए पानी भरने गया था, इसी दौरान वहां पर एक युवक आया और बुजुर्ग के पीने वाले ड्रम से पानी निकालने लगा, जब युवक को पानी निकालने से मना किया तो वह भड़क गया। आरोपी अपने परिजनों को लेकर आया और बुजुर्ग को लोहे की रॉड, सब्बल मार-मारकर हत्या कर दी। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।

पुलिस के अनुसार मृतक के भतीजे राजा अहिरवार ने शिकायत में बताया कि उसके बड़े पिता 65 वर्षीय कल्याण पुत्र देवकरण अहिरवार घर के सामने लगे हैंडपंप पर पानी भर रहे थे, तभी वहां गांव का रवि अहिरवार आया और उनके ड्रम से पानी लेने लगा। मना करने पर आरोपी रवि अपने घर गया और वहां से अपने परिजन मोहन अहिरवार, रेवाराम अहिरवार, उमेश अहिरवार, आकाश अहिरवार व मां प्रेमरानी अहिरवार के साथ लोहे की रॉड, सब्बल लेकर वापस आया और सभी ने मिलकर बड़े पिता पर हमला कर दिया। वारदात के बाद उन्हें लहुलुहान हालत में एम्बुलेंस की मदद से देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

- आरोपियों को जेल भेजा

पनारी गांव में हत्या की वारदात सामने आते ही तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की और सभी 6 आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

अजय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी, महाराजपुर