scriptvideo: यहां दरवाजा खोलकर किया पोस्टमार्टम, सहमे मरीज, परिजन | Civil hospital bina | Patrika News
सागर

video: यहां दरवाजा खोलकर किया पोस्टमार्टम, सहमे मरीज, परिजन

डॉक्टर ने की लापरवाही

सागरJan 16, 2019 / 09:23 pm

sachendra tiwari

Civil hospital bina

Civil hospital bina

बीना. सिविल अस्पताल के बीचों-बीच बने पोस्टमार्टम रुम से मरीज और परिजन परेशान रहते ही हैं और इसके बाद डॉक्टरों की लापरवाही से परेशानी बढ़ जाती है। रुम के दरवाजे खोलकर ही शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया।
बुधवार की सुबह एक शव का पीएम होना था और यह पीएम महिला डॉक्टर द्वारा कराया गया। जब पोस्टमार्टम चल रहा था तो डॉक्टर रुम के बाहर खड़े होकर पीएम देख रही थीं और गेट खुला था, जिससे वहां से निकलने वाले मरीज, उनके परिजन पीएम होते देख सहम गए। जबकि नियमानुसार डॉक्टर कक्ष के अंदर खड़े होकर पीएम कराते हैं या फिर पीएम के दौरान जिस भी अंग को देखने की जरुरत होती हैवह अंदर जाकर ही देखते है, लेकिन दरवाजा बंद रखा जाता है। इसके बाद भी यहां लापरवाही बरती जा रही है।
एनआरसी, नेत्र चिकित्सालय के पास हैपोस्टमार्टम रुम
अस्पताल का पोस्टमार्टम रुम एनआरसी और नेत्र चिकित्सालय के पास है। एनआरसी में भर्ती कुपोषित बच्चों के परिजनों को खिड़की से पोस्टमार्टम रुम सामने ही दिखता है।
देंगे हिदायत
दरवाजा खोलकर पीएम कराना गलत है। जो भी डॉक्टर पोस्टमार्टम कराते हैं उन्हें हिदायत दी जाएगी कि पोस्टमार्टम रुम का दरवाजा बंद रखें, जिससे अन्य लोगों को परेशानी न हो।
डॉ. आरके जैन, प्रभारी, सिविल अस्पताल, बीना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो