
पौधा रोपते हुए
बीना. पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को मोतीचूर नदी पर श्रमदान और पौधारोपण का कार्य नगर पालिका ने आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक निर्मला सप्रे थीं।
इस कार्यक्रम को तय करने के पहले सीएमओ ने नगर पालिका अध्यक्ष को सूचना नहीं दी थी और बुधवार रात उन्हें इसकी जानकारी दी गई, लेकिन आमंत्रण नहीं दिया गया था। कार्यक्रम में शामिल होने जब अध्यक्ष लता सकवार नहीं पहुंचीं, तो संगठन के लोगों ने बार-बार फोन लगाकर उन्हें कार्यक्रम में बुलाया। अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अमृत योजना २.० के तहत नदी पर पौधारोपण होना है, लेकिन सीएमओ ने ठेकेदार को लाभ दिलाने के लिए इस जगह को चिंहित किया है। उन्होंने कहा कि इसकी जगह कोई स्कूल या फिर ऐसी जगह चिंहित करते जहां पौधारोपण की जरुरत थी। विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठेकेदार पर नाराजगी जताई और कहा कि कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। जब ठेकेदार से बारिश के पहले काम पूरा करने के लिए कहा, तो ठेकेदार ने बारिश बाद काम करने की बात की। ऐसे ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि जल संवर्धन अभियान के तहत नदियों का जीर्णोद्धार और श्रमदान कर सफाई की जा रही है, जिससे इन्हें संरक्षित किया जा सके। इस दौरान उपस्थित लोगों ने नदी में श्रमदान कर सफाई की और घाट पर पौधारोपण किया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष उषा राय, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संजय ठाकुर, पूर्व विधायक डॉ. विनोद पंथी, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सभापति भारती राय, शुभम तिवारी, गौहर खान आदि उपस्थित थे।
घाट पर चल रहा है काम, पौधे हो जाएंगे खराब
मोतीचूर नदी पर घाट निर्माण का कार्य अभी चल रहा है और घाट पर पौधे रोप दिए गए हैं, जो निर्माण के कारण खराब हो जाएंगे। इसके बाद भी इस बात का ध्यान अधिकारियों ने नहीं रखा और मुख्य कार्यक्रम का आयोजन यहां करा दिया गया।
अध्यक्ष और सीएमओ के बीच चल रही खींचतान
पिछले कुछ दिनों से नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ के बीच खींचतान चल रही है। अनियमितताओं को लेकर अध्यक्ष ने सीएमओ की शिकायत सीएम और कलेक्टर से शिकायत भी की थी, जिसकी जांच के लिए एसडीएम ने टीम बनाई है, लेकिन जांच शुरू नहीं हो पाई है।
Published on:
06 Jun 2025 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allसागर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
