पुलिस ने बिजली कंपनी के लाइनमैन राज कुशवाहा की शिकायत पर मालवाहक चालक बांदरी निवासी दीपेंद्र साहू के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
फसल कटने के बाद खाली हुए खेतों में बिजली सामग्री चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। सोमवार की सुबह करीब पांच बजे कैंट थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव में ग्रामीणों ने घेराबंदी कर ट्रांसफार्मर का तेल चुराकर भाग रहे बदमाश को मालवाहक समेत पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर गिरोह के 4 बदमाश भाग गए। मालवाहक में प्लास्टिक के 60-60 लीटर के चार ड्रम तेल से भरे मिले हैं। पुलिस ने बिजली कंपनी के लाइनमैन राज कुशवाहा की शिकायत पर मालवाहक चालक बांदरी निवासी दीपेंद्र साहू के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
खजुरिया गांव निवासी मुकेश गुरु ने बताया कि सुबह करीब 4.30 बजे फोन पर सूचना मिली कि खेत पर एक मालवाहक खड़ा है और यह लोग बिजली ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर रहे हैं। तत्काल खेत पहुंचा तो मालवाहक भागने लगा। हम लोगों ने सेमरा गांव प्रदीप व सुरेंद्र को सूचना दी और वाहन और उसके चालक को पकड़ लिया, लेकिन इस बीच 4 लोग मौके से फरार हो गए। मुकेश ने बताया कि आरोपियों ने भागने के चक्कर में तेल से भरे ड्रम रास्ते में फेंक दिए थे।
ग्रामीणों ने वाहन चालक को पकड़ लिया था, जिसका कहना था कि वह आरोपियों को नहीं जानता, लेकिन लोगों ने बताया कि मौके से भागे आरोपी बार-बार वाहन चालक को फोन लगा रहे थे। वह उससे कह रहे थे कि मौके से वाहन छोड़कर भाग जाओ। पुलिस की पकड़ में मत आना, यदि परेशानी है तो बताओ कुछ सेटिंग करें। ग्रामीणों ने बताया कि वाहन चालक के पास आए फोन से आरोपियों की पहचान आसानी से हो जाएगी।
लाइनमैन की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर लिया है। वाहन चालक से फरार हुए आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी। - विजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, कैंट