scriptतेज आंधी से कई जगह हाइटेंशन लाइन में आया फाल्ट, घंटों रही बिजली गुल | Due to strong storm, there was a fault in the high-tension line at man | Patrika News
सागर

तेज आंधी से कई जगह हाइटेंशन लाइन में आया फाल्ट, घंटों रही बिजली गुल

आम की फसल हुई प्रभावित

सागरMay 23, 2022 / 09:11 pm

sachendra tiwari

Due to strong storm, there was a fault in the high-tension line at many places, there was power failure for hours.

Due to strong storm, there was a fault in the high-tension line at many places, there was power failure for hours.

बीना. सोमवार की दोपहर मौसम में अचानक बदलाव आया और धूल भरी तेज आंधी चली। एक घंटे तक चली आंधी से पेड़, बिजली के खंभे टूट गए और शहर में कई जगह हाइटेंशन लाइन में फाल्ट होने से घंटों बिजली गुल रही। साथ ही आम की फसल भी झड़ गई है। दोपहर में शुरू हुई आंधी से सड़क पर चल रहे वाहन चालकों को रुकना पड़ा, क्योंकि धूल और तेज हवा से वाहन चलाना मुश्किल हो रहा था। शहर में कई जगहों पर लगे होर्डिंग भी उड़ गए और दुकानों के सामने रखासामान उड़ गया है। आसमान में धूल के गुबार नजर आ रहे थे और लोगों के घरों में भी धूल भरने से परेशानी हुई। आंधी से बिजली कंपनी के कर्मचारियों को ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि शहर में नईबस्ती, शिवाजी वार्ड, एक नंबर स्कूल परिसर, स्टेशन रोड, अस्पताल के पास सहित अन्य जगहों पर 11 केवी लाइन में फाल्ट आ गया था, जिससे कहीं 3 घंटे तो कहीं चार घंटे बिजली गुल रही। इसके बाद भी बिजली आती-जाती रही। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में 18 बिजली के खंभे टूटे हैं। 33 केवी फिल्टर प्लांट की लाइन में चार इंसुलेटर क्षतिग्रस्त होने से तीन जगह तार खंभा से उतर गए थे और एक एबी स्विच भी जल गया था। बिजली गुल होने से लोगों का गर्मी से बुरा हाल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह पेड़ और डाले टूटकर तारों पर गिर गए। वहीं आम की फसल भी आंधी से प्रभावित हुई है और आम झड़ गए हैं। इस वर्ष आम की पैदावार कम थी और अब आंधी से आम झडऩे से दाम बढ़ सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो