scriptvideo: चौबीसों घंटे निकल रहे भारी वाहन, स्कूली बच्चों को रहता है खतरा, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान | Heavy vehicles coming out twenty-four hours | Patrika News
सागर

video: चौबीसों घंटे निकल रहे भारी वाहन, स्कूली बच्चों को रहता है खतरा, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

केन्द्रीय विद्यालय की छुट्टी के समय भी निकलते हैं भारी वाहन

सागरJul 06, 2019 / 09:02 pm

sachendra tiwari

Heavy vehicles coming out twenty-four hours

Heavy vehicles coming out twenty-four hours

बीना. नौगांव इंडस्ट्रियल एरिया जाने के लिए रेलवे क्षेत्र में से भारी वाहन गुजरते हैं। यहां से चौबीसों घंटे वाहन निकल रहे हैं, जिससे लोगों को हमेशा ही खतरा बना रहता है। इसके लिए न तो रेलवे द्वारा कुछ किया जा रहा है और न ही जीआरपी ध्यान दे रही है।
खुरई रोड से इंडस्ट्रीयल एरिया जाने के लिए रेलवे बायपास से स्टेशन रोड होते हुए वाहन निकलते हैं। जिस जगह से यह वाहन निकलते हैं उसी रोड पर केन्द्रीय विद्यायल भी है। यहां स्कूल लगते समय और छुट्टी होते समय भी वाहनों की आवाजाही रहती है, जिससे यहां हमेशा ही दुर्घटना का डर बना रहता है। स्कूल के समय भी वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं लगाई जा रही है। शुक्रवार की दोपहर छुट्टी के समय ही एक ट्रक आ गया था, जिसे लोगों ने कुछ देर के लिए रुकवा दिया था। नहीं तो ट्रक चालक बच्चों के बीच में से ही यह ट्रक निकालता। यही नहीं इस रोड पर अन्य निजी स्कूलों के विद्यार्थी और कॉलेज के विद्यार्थी भी निकलते हैं। इसके बाद भी यहां नो एंट्री का पालन नहीं कराया जा रहा है। इंडस्ट्रीयल एरिया जाने वाले वाहनों से पूर्व में दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं।
छोटी बजरिया में रोड तक पसरी दुकानें
इसी रोड पर छोटी बजरिया में दोनों तरफ फल, सब्जी की दुकानें लगाई जाने लगी हैं और जब भारी वाहन निकलते हैं तो बाजू से निकलने के लिए भी जगह नहीं बचती है। यहां भी दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। यह दुकानें भी रेलवे क्षेत्र में ही लग रही हैं, लेकिन आरपीएफ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
स्टेशन जाने वाले लोगों को होती है परेशानी
भारी वाहनों के निकलने से स्टेशन जाने वाले लोगों को भी परेशान होना पड़ता है। इन वाहनों के कारण हादसों का डर बना रहता है। क्योंकि भारी वाहन निकलने का कोई समय ही तय नहीं है। जबकि इस रोड पर छोटे वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है।

Home / Sagar / video: चौबीसों घंटे निकल रहे भारी वाहन, स्कूली बच्चों को रहता है खतरा, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो