scriptकृष्ण जन्माष्टमी, गोविंदाओं की टोली ने फोड़ी मटकी, लूटा दही | Krishna Janmashtami Govinda's Toli breaks into pieces | Patrika News
सागर

कृष्ण जन्माष्टमी, गोविंदाओं की टोली ने फोड़ी मटकी, लूटा दही

छोटे बच्चे बाल गोपाल बने वहीं कई स्थानों पर मटकी फोड़कर दही लूटा

सागरSep 04, 2018 / 11:03 am

हामिद खान

Krishna Janmashtami Govinda's Toli breaks into pieces

Krishna Janmashtami Govinda’s Toli breaks into pieces

केसली. सरस्वती शिशु मंदिर में श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी के अवसर पर कृष्ण रूप सज्जा का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा का स्वरूप धारण कर मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गईं। सर्वश्रेष्ठ झांकी को पुरस्कार भी दिया गया है।
परसोरिया. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज द्वारा मिडिल हाई स्कूल के ग्रांऊड में एक कार्यक्रम का आयोजन का किया गया। जिसमें हवन पूजन करके भगवान श्रीकृष्ण की आरती उतारी एवं यादव समाज के सरपंच शिवराज यादव उपसरपंच मनीष यादव दिलीप सींग यादव मंडल अध्यक्ष राहुल यादव हेमंत पाठकर अरविन्द्र यादव मूरत लोधी श्यामसजीवन चौवे एवं ग्राम बासियों द्वारा एक शोभा यात्रा निकाली गई जो गांव के विभिन्न मागों से होते हुए बापिस स्कूल ग्राउंड में पहुंची जहां पर विधिवत समापन कार्यक्रम के दौरान मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 25 फीट ऊपर बंधी मटकी को फोडऩे के लिए कई टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें नृत्यकियां, ग्वाल आदि शामिल हुए।
शाम को परसोरिया टीम ने मटकी फोड़ी और सरपंच शिवराज यादव ने विजेता टीम को शील्ड एवं 2551 रुपए इनाम में दिए। इस मौके पर सानौधा थाना प्रभारी सीएच परिहार डुंगासरा सरपंच शिवराज यादव मनीय यादव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
खैराना. सरस्वती शिशु मंदिर कृष्ण जन्मोत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर सालावारा दल प्रमुख यंशवत प्रजापति, सहयोगी हेमराज विश्वकर्मा ,सोनपुर दल प्रमुख सुनील ठाकुर,जगदीश पचौरी, कैलवास वैदवारा दल प्रमुख रामशरण चौबे, सहयोगी अभिषेक ठाकुर,राजेश, अशोक, परासई सकरी दल प्रमुख दीनबन्धु तिवारी सहयोगी रामदास पाल, खैराना दल प्रमुख पूजा चौबे, सहयोगी मधु विश्वकर्मा, रामजी सिंह ठाकुर संकुल प्रमुख मौजूद रहे।

सुरखी. मटकी फोड़ प्रतियोगिता में 25 फीट ऊंची मटकी को 12 बार कोशिश करने बाद करैया गांव से आई ग्वाला टीम ने फोड़ी। विजोताओं को सरपंच महराज सिंह, नर्मदा सिह, आशीष गर्ग, सत्यनारायण तिवारी, महेश दुवे, मंगल ठाकुर ने पुरस्कार वितरित किए।
बांदरी. सरस्वति शिशु मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी उत्साहपूर्वक मनाया गया। आर्कषक झांकियां भी सजाई गईं। इस मौके पर स्कूल संयोजक डीपी यादव, प्रधानाचार्य भगवान सिंह यादव, जितेन्द्र श्रीवास, राजेन्द्र कोष्ठी, अल्पना राजपूत, मेघा यादव, काजल सैनी, नेहा साहू, गायत्री चौरसिया, मंजू रेंकवार मौजूद थे।

Home / Sagar / कृष्ण जन्माष्टमी, गोविंदाओं की टोली ने फोड़ी मटकी, लूटा दही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो